scorecardresearch
 

जैतून तेल में नींबू का रस मिलाकर पीने का ये फायदा कर देगा आपको हैरान

बालों और स्किन के लिए ऑलिव ऑयल कितना अच्छा होता है ये तो हम सभी जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हें कि इसे नींबू के साथ रोजाना खाली पेट लेने का भी बड़ा फायदा है...

Advertisement
X
ऑलिव ऑयल और नींबू
ऑलिव ऑयल और नींबू

Advertisement

आजकल की भागम भाग की जिंदगी में हम मोटापे से लेकर डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारियों के शिकार होते जा रहे हैं. खराब खानपान हमारी उम्र करने के साथ ही समय से पहले ही हमारे बॉडी पार्ट्स को भी कमजोर बना देता है.

बिगड़ी रुटीन लाइफ का सबसे ज्यादा असर हमारे लीवर और हॉर्ट पर पड़ता है. इसलिए बेहद जरूरी हो जाता है कि इन्हें स्वस्थ बनाए रखा जाए.

करेले के ये 5 फायदे आपको कर देंगे हैरान... 

आइए जानें, जैतून का तेल और नींबू का रस इसमें हमारी कैसे मदद करता है...

- रोज सुबह नाश्‍ते से पहले एक चम्‍मच जैतून तेल में एक छोटा चम्‍मच नींबू का रस मिला कर पीना चाहिये.

- जैतून के तेल से गॉलब्‍लैडर और लीवर सुचारू रूप से काम करने लगते हैं और पित्त का निर्माण करते हैं.

Advertisement

- नींबू का रस पाचन क्रिया को दुरुस्‍त रखता है और खाना हजम करने में मदद करता है.

स्ट्रीट फूड है पसंद! हो सकती है ये जानलेवा बीमारी

- इसका सेवन करने से त्‍वचा में चमक आती है और आंखों के डार्क सर्कल भी धीरे धीरे कम होने लगते हैं.

- इस जूस का सेवन करते समय शराब, स्मोकिंग और जंक फूड से दूरी बना लेना आपको जल्द ही फायदा देगा. इसी के साथ व्‍यायाम करना भी बहुत जरूरी है.

Advertisement
Advertisement