scorecardresearch
 

महिलों को HIV से बचाएगा ये इंट्रा वजीनल रिंग

इंट्रा वजीनल रिंग महिलाओं को एचआईवी से बचाएगा. इस्‍तेमाल के लिए ये बहुत महंगा भी नहीं है. इस रिंग में एंटी-रेट्रोवायरल ड्रग भरा र‍हता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये रिंग महिलाओं को एचआईवी से बचाएगा.

Advertisement
X

इंट्रा वजीनल रिंग महिलाओं को एचआईवी से बचाएगा. इस्‍तेमाल के लिए ये बहुत महंगा भी नहीं है. इस रिंग में एंटी-रेट्रोवायरल ड्रग भरा र‍हता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये रिंग महिलाओं को एचआईवी से बचाएगा.

Advertisement

शोध में पाया गया है कि इस रिंग को एंटी-रेट्रोवायरल ड्रग के साथ महिला की योनि में प्रत्‍यारोपित कर दिया जाता है और इसके इसके अंदर की दवा धीरे-धीरे अपना काम करती है. म‍हिलाएं इससे 28 दिनों तक सुरक्षित रह सकती हैं.

लेखक मार्क बाउम ने बताया कि यह रिंग एचआईवी के संक्रमण को रोकती है. इसका परीक्षण कई जानवरों पर किया गया है. ये सस्‍ती है और विकासशील देशों में इस्‍तेमाल के लिए सबसे बेहतर है.

रिंग के जरिए दवाई जो शरीर में घुलती है वो दवाई को खाने से ज्‍यादा बेहतर है. अकसर लोग दवाई खाना भूल जाते हैं. योनि में लगे रिंग से दवा निरंतर अपना काम करती रहती है.

बाउम कहते हैं कि इस रिंग का उद्देश्‍य यौन एचआईवी संक्रमण को रोकना है. साथ ही इसके साइड इफेक्‍ट भी कम है.

Advertisement
Advertisement