scorecardresearch
 

कोहनी और घुटने का रंग निखारने के लिए अपनाएं ये 10 घरेलू

चेहरे को चमकाने और गोरा बनाने के लिए आप क्या कुछ नहीं करती हैं लेकिन क्या आप अपनी कोहनी और घुटने पर भी इतना ही ध्यान दे पाती हैं?

Advertisement
X
Home Remedies
Home Remedies

चेहरे को चमकाने और गोरा बनाने के लिए आप क्या कुछ नहीं करती हैं लेकिन क्या आप अपनी कोहनी और घुटने पर भी इतना ही ध्यान दे पाती हैं? शायद ही आपने कभी सिर्फ घुटने और कोहनी को साफ करने के लिए वक्त निकाला हो.

Advertisement

पर जब आप कहीं शार्ट्स पहनकर जाने के लिए तैयार होती हैं तो आपके काले घुटने आपके पूरे गेटअप पर पानी फेर देते हैं. वही स्लीवलेस टीशर्ट पहनने पर आप अपनी कोहनी को देखकर दुखी हो जाती हैं.

पर यकीन मानिए, घुटने और कोहनी को साफ करना कोई मुश्किल काम नहीं और न ही इसके लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत है. यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जिससे आपकी कोहनी और घुटने भी चमक उठेंगे.

1. नारियल का तेल
नारियल का तेल त्वचा को गोरा बनाने में काफी मददगार है. इसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन ई मौजूद होता है जो स्किन टोन को लाइट करता है. साथ ही ये त्वचा को मॉश्चराइज्ड भी रखता है और डैमेज स्‍किन को रीपेयर भी करता है.

कैसे करें इस्तेमाल:
- नहाने के बाद नारियल तेल की कुछ बूंदें लेकर हल्के हाथों से कोहनी और घुटने पर लगाइए. करीब 10 से 15 मिनट तक मालिश कीजिए. दिन में दो से तीन बार ऐसा करें.
- नारियल के तेल में नींबू की कुछ बूंदें मिलाकर मसाज करने से भी फायदा होगा.
- नारियल के तेल में अखरोट का पाउडर मिलकार लगाने से भी फर्क पड़ता है.

Advertisement

2. नींबू
नींबू एक नेचुरल ब्लीच है. इसमें पर्यापत मात्रा में विटामिन सी मौजूद होता है. जो डेड स्किन को हटाने और स्किन टोन को लाइट करने में मदद करता है. ये नई कोशिकाओं के विकास में भी मदद करता है.

कैसे करें इस्तेमाल:
- नींबू को बीच में से काटकर उसे अपने घुटने और कोहनी पर मलें. मसाज करने के बाद उसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. उसके बाद पानी से धोकर मॉश्चराइजर लगा लें.
- नींबू के रस में कुछ बूंदें शहर की भी मिला सकती हैं.इस मिक्सचर को कुछ देर प्रभावित जगह लगाकर छोड़ दें. उसके बाद साफ पानी से धो लें.
-नींबू का रस लगाने के कुछ घंटों तक धूप में जाने से बचें.

3. दही
दही में लेक्टिक एसिड होता है जो स्किन टोन को लाइट करता है. साथ इससे त्वचा की नमी बनी रहती है.

कैसे करें इस्तेमाल:
- दही में कुछ बूंदे सफेद सिरके की मिला दें और इसे प्रभावित जगह पर लगा दें. इसे सूखने दें और बाद में इसे हल्के गुनगुन पानी से साफ कर लें.
- इसके अलावा दही में थोड़ा सा चोकर मिलाकर कोहनी और घुटने पर स्क्रबिंग करने से भी कालापन दूर होता है.

4. चीनी
चीनी एक बहुत अच्छा और नेचुरल स्क्रबर है. चीनी के दानें डेड स्किन हटाने में मददगार होते हैं जिससे त्वचा की रंगत बढ़ती है.

Advertisement

कैसे करें इस्तेमाल:
- चीनी में ऑलिव ऑयल मिलाकर प्रभावित जगह पर मसाज करें.
- इसे घुमावदार तरीके से लगाएं. बाद में इसे गर्म पानी से साफ कर लें.

5. बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा क्लींजर की तरह काम करता है. इससे पिग्मेंटेशन भी दूर होता है और प्रभावित अंग साफ हो जाता है.

कैसे करें इस्तेमाल:
- बेंकिंग सोडा को दूध में मिलाकर इफेक्टिव जगह पर लगाएं. इसे हल्के गुनगुने पानी से ही साफ करें.

6. एलोवेरा
एलोवेरा एक नेचुरल स्किन लाइटनर है. साथ ही इसके इस्तेमाल से नमी भी बनी रहती है. ये नई कोशिकाओं को बनने में भी मदद करता है.

कैसे करें इस्तेमाल:
-एलोवेरा के अंदर का गूदेदार भाग निकालकर उसे प्रभावित जगह पर मलें.
- जेल लगाने के बाद उसे कुछ देर के लिए छोड़ दें और बाद में हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें.

7. बादाम
बादाम और बादाम का तेल त्वचा के लिए अचूक औषधि है. इसमें त्वचा के लिए भरपूर पोषण होता है.

कैसे करें इस्तेमाल:
- सोने से पहले बादाम के तेल को हल्का गर्म करके उन जगहों पर लगाएं जहां की त्वचा काली है.
- साथ ही बादाम के पेस्ट को भी प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं.
- बादाम के पाउडर में थोड़ी सी मात्रा में दही मिलाकर लगाने से भी लाभ होता है.

Advertisement

8. पुदीना
पुदीने के इस्तेमाल से त्वचा में निखार आता है और स्कि‍न टोन लाइट होती है.

कैसे करें इस्तेमाल:
- पुदीने की पत्तियों को पानी में उबाल लें. इसे ठंडा होने दें. रूई के फाहे को इसमें डुबोकर प्रभावित जगह पर रगड़ें.

9. हल्दी
त्वचा का रंग निखारने के लिए अधिकतर लोग हल्दी का इस्तेमाल करते हैं.

कैसे करें इस्तेमाल:
- हल्दी के पाउडर में कुछ मात्रा में मिल्क क्रीम मिलाकर प्रभावित अंग में लगाने पर फायदा होता है.
-हल्दी पाउडर में कुछ मात्रा चोकर की मिला लेने से जल्दी फायदा होगा.

10. खीरा
नींबू की तरह खीरा भी एक नेचुरल ब्लीच है. खीरे में कई ऐसे तत्व होते हैं जो त्वचा की रंगत निखारते हैं.

कैसे करें इस्तेमाल:
- खीरे का एक टुकड़ा काटकर उसे कोहनी और घुटने में रगड़ें.
-आप चाहें तो खीरे के रस और नींबू के रस को मिलाकर रूई के टुकड़ से भी प्रभावित अंग पर लगा सकते हैं.

ये सभी घरेलू उपाय दिन में कम से कम दो बार करने पर जल्दी फायदा होगा.

Advertisement
Advertisement