scorecardresearch
 

इन घरेलू उपायों से पाएं दोमुंहे बालों से मुक्त‍ि

कई ऐसी लड़कियां होती हैं जिनके बाल तो काफी लंबे होते हैं लेकिन दोमुंहे होने की वजह से उन्हें कटवाना मजबूरी हो जाती है. दोमुंहे बालों की समस्‍या को मेडिकल की जुबान में trichoptilosis कहते हैं.

Advertisement
X
Split Ends
Split Ends

कई ऐसी लड़कियां होती हैं जिनके बाल तो काफी लंबे होते हैं लेकिन दोमुंहे होने की वजह से उन्हें कटवाना जरूरी हो जाता है. दोमुंहे बालों की समस्‍या को मेडिकल की जुबान में trichoptilosis कहते हैं.

Advertisement

पर क्या आपने कभी ये सोचा है कि बाल दोमुंहे होते क्यों हैं? कई बार थर्मल, मेकेनिकल और कैमिकल स्ट्रेस होने की वजह से बाल दोमुंहे हो जाते हैं. इसमें बालों की बाहरी लेयर बेजान हो जाती है.

ऐसी हालत में अगर बालों का ध्यान नहीं रखा जाए और उन्हें पूरा मॉइश्चर न मिले तो बालों की हालत और खराब हो जाती है. ऐसे बालों से मुक्त‍ि पाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका उन्हें कटवा देना ही होता है लेकिन उसके बाद बालों का पूरा ध्यान रखना जरूरी हो जाता है.

दोमुंहे बालों से बचने के लिए ये घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं:

1. अंडे का मास्क
अंडों में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन उपलब्ध होता है. साथ ही जरूरी फैटी एसिड्स भी. अंडे के इस्तेमाल से जहां हेयर-फॉलिकल्स मजबूत बनता है वहीं ये बालों को मुलायम को पोषित करने का काम भी करता है. अंडे के पीले भाग को ऑलिव ऑयल में मिलाकर लगाने से लाभ होगा.

Advertisement

2. गर्म तेल से चंपी
गर्म तेल से मसाज करने से मॉइश्चर बना रहता है. जिसकी वजह से बाल बेजान होकर दोमुंहे नहीं होने पाते हैं. रोजाना चंपी करने से बालों का रूखापन समाप्त हो जाता है और बाल घने भी बनते हैं.

3. बीयर का इस्तेमाल
बीयर दोमुंहे बालों को कंट्रोल करने का काम करता है. इसमें मौजूद प्रोटीन और शुगर हेयर-फॉलिकल्स को मजबूत करने में मदद करता है. साथ ही ये एक बहुत अच्छा कंडीशनर भी है जिससे बालों में चमक आती है और वे घने भी बनते हैं.

4. केले का इस्तेमाल
नेचुरल ऑयल से भरपूर, पोटैशियम, जिंक, आयरन और विटामिन A, C और E से भरपूर केला बालों के पोषण को उनमें बनाए रखते हैं और उन्हें बीच में से टूटने भी नहीं देता है. इससे बाल मुलायम बनते हैं .

5. पपीता
पपीते में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन होता है, जिससे बालों को पोषण मिलता है और वो दोमुंहे नहीं होने पाते हैं. साथ ही पपीते के पेस्ट से बाल जल्दी बढ़ते भी हैं.

6. शहद
मॉइश्चर बनाए रखने के लिए शहद से अच्छा कुछ भी नहीं है. इसमें मौजूद कई तत्व बालों में चमक लाने के साथ ही उन्हें पोषित भी करते हैं जिससे घने होने के साथ ही बाल चमकदार भी बनते हैं.

Advertisement
Advertisement