चेहरे पर कहीं मस्सा हो जाए तो हम परेशान हो जाते हैं. कई बार तो ये खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करता है तो कई बार खूबसूरती पर धब्बे की तरह नजर आता है. अगर आपके चेहरे पर भी मस्सा है और आप उसे हटाना चाहती हैं तो ये घरेलू नुस्खे आपके बड़े काम आ सकते हैं:
1. लहसुन के इस्तेमाल से
लहसुन में एक ऐसा नेचुरल एंजाइम पाया जाता है जो पिग्मेंट्स को नष्ट करके मस्सा उभरने से रोक देता है. मस्से से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए लहसुन का एक टुकड़ा या फिर उसके पेस्ट को मस्से के ऊपर लगाकर छोड़ दीजिए. ऐसा करने के 3 से 5 दिन के भीतर मस्सा घटना शुरू हो जाएगा.
2. आयोडीन के इस्तेमाल से
आयोडीन का इस्तेमाल करके भी मस्सों से छुटकारा पाया जा सकता है. इसका इस्तेमाल सेंसटिव स्किन के लिए भी उपयुक्त होता है. इसकी एक बूंद को मस्से के ऊपर लगाइए कुछ दिन बाद आपको खुद ही फर्क नजर आने लगेगा.
3. कैस्टर ऑयल
ये एक चमत्कारिक तेल है. त्वचा पर इसके इस्तेमाल से दाग-धब्बे दूर होते हैं साथ ही मस्सों को दूर करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. अगर आपको और बेहतर परिणाम चाहिए तो आप इसमें बेकिंग पाउडर भी मिला सकते हैं.
4. प्याज का रस
प्याज के रस में एसिडिक गुण होता है. ये दाग-धब्बों को हल्का करने के काम आता है और साथ ही अगर इसे नियमित रूप से मस्से के ऊपर लगाया जाए तो मस्सा धीरे-धीरे गलकर समाप्त हो जाएगा.
5. एलोवेरा के प्रयोग से
एलोवेरा के भीतरी भाग को सीधे त्वचा पर लगाइए. इसका नियमित इस्तेमाल जहां पिग्मेंटेशन को कम करने का काम करता है वहीं मस्से को भी धीरे-धीरे समाप्त कर देता है.