क्या आपके चेहरे पर भी काले दाग-धब्बे हैं? अगर हां तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कई ऐसे घरेलू उपाय हैं जिनकी मदद से आप चेहरे की रंगत वापस पा सकते हैं.
कई बार ये डार्क स्पॉट्स बीमारी के चलते हो जाते हैं तो कई बार इसके पीछे कुछ कारण होते हैं. कई बार सूरज की रोशनी के प्रभाव से, हॉमोन्स के अनियमित हो जाने की वजह से, प्रेग्नेंसी की वजह से, बहुत अधिक दवाइयों के सेवन से, विटामिन की अनियमितता की वजह से और कई बार नींद पूरी न हो पाने की वजह से चेहरे पर धब्बे बन जाते हैं.
चेहरे पर ये धब्बे बहुत ही अजीब लगते हैं. कुछ लोगों के चेहरे पर तो इस कदर डार्क स्पॉट्स होते हैं कि उन्हें प्लास्टिक सर्जरी की मदद लेनी पड़ती है. पर अगर आप चाहें तो इन उपायों से अपनी त्वचा को निखार सकते हैं:
1. ओट्स
चेहरे की समस्याओं के लिए ओट्स का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है. ओट्स के दो चम्म्च पाउडर में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से फायदा होगा.
2. नींबू का रस
नींबू के रस में ब्लीचिंग गुण पाया जाता है. जिससे डार्क स्पॉट्स हल्के हो जाते हैं. चेहरे पर नींबू के रस को लगाकर कुछ देर के लिए यूं ही छोड़ दें. इसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें. इससे दाग-धब्बे हल्के हो जाएंगे.
3. कच्चा दूध
दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है. हर रोज दूध के इस्तेमाल से चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट्स हल्के हो जाते हैं. आप चाहें तो रूई के फाहे को दूध में भिगोकर चेहरे पर हल्के हाथों से लगा सकते हैं. इसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें.
4. एलोवेरा
त्वचा की देखभाल के लिए एलोवेरा एक बेहतरीन उपाय है. इसमें मौजूद तत्व एक ओर जहां त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करते हैं वहीं ये त्वचा को मॉइश्चराइज करने में भी बहुत कारगर होता है.
5. बादाम
बादाम को पूरी रात के लिए भिंगो दीजिए. उसके बाद सुबह उठकर उसका पेस्ट बना लीजिए. इस पेस्ट में आप चाहें तो चंदन का पाउडर भी मिला सकते हैं. इस पेस्ट को नियमित रूप से चेहरे पर लगाने से फायदा होगा.