हमारे कान बहुत संवेदनशील होते हैं. यूं तो हमारे कान की बनावट ही कुछ ऐसी है कि वे काफी हद तक सुरक्षित रहते हैं लेकिन कई बार इनमें संक्रमण हो जाता है.
कई बार कान में पानी चला जाता है, कभी कुछ बाहरी चीज या फिर कोई कीट-पतंगा. जिसे निकालने के लिए हम कोई भी चीज कान में डाल देते हैं. पर कान के पर्दे बहुत महीन और बेहद कोमल होते हैं. ऐसे में चोट लगने का खतरा हो सकता है, जिससे सुनने की क्षमता भी जा सकती है. इसके अलावा कुछ लोग ईयरवैक्स साफ करने के लिए भी नुकीली चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जोकि खतरनाक हो सकता है.
ईयरवैक्स यूं तो कान को सुरक्षा देने का काम करता है लेकिन इसे समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए. पर ये काम सावाधानी से किया जाना चाहिए. यूं तो बाजार में कई ऐसे प्रोडक्ट मौजूद हैं जिनके इस्तेमाल से कान की मैल साफ की जा सकती है लेकिन इसमें खतरा भी है.
सफेद सिरका और रबिंग एल्कोहॉल की मदद से आप चाहें तो कान की मैल साफ कर सकते हैं. ये पूरी तरह नेचुरल तरीका है. इन दोनों का मिश्रण कान के दर्द में आराम देने का काम करता है. इसके अलावा इसके इस्तेमाल से संक्रमण भी होने का खतरा नहीं रह जाता. व्हाइट विनेगर एक बेहतरीन एंटी-बायोटिक है, जो संक्रमण नहीं होने देता.
अगर आपके कान में किसी तरह का कोई संक्रमण हो गया हो या फिर पानी चला गया हो तो भी आप इस उपाय को अपना सकते हैं.
उपाय: इस उपाय के लिए आपको एक चम्मच व्हाइट विनेगर और एक चम्मच रबिंग एल्कोहॉल की जरूरत पड़ेगी. दोनों का एक-एक हिस्सा लेकर अच्छी तरह मिला लें. एक ओर सिर मोड़कर बूंद-बूंद करके इस मिश्रण को कान में डालिए. दिन में दो बार ये उपाय करने से फायदा होगा.
हालांकि तीन दिन तक ये उपाय करने के बाद भी अगर आपको कोई फर्क नजर न आए तो डॉक्टर के पास जाना ही बेहतर रहेगा.