खूबसूरत त्वचा पाने के लिए औरतें क्या कुछ नहीं करतीं. स्क्रबिंग, टोनिंग, मसाज और न जाने क्या-क्या...लेकिन क्या आप जानती हैं गोरी, निखरी और जवान त्वचा पाने के लिए बहुत सी महिलाएं रेजर तक इस्तेमाल करती हैं. पर शेव करना क्या सही है?
एक्स मॉडल रशेल हंटर कहती हैं, चेहरे पर रेजर यूज करने से ऊपर की गंदी त्वचा छूट जाती है और इससे झुर्रियां भी कम होती हैं. रशेल ने अपने टीवी ब्यूटी प्रोग्राम में इसकी तकनीक भी बताई है.
शो में एक 46 साल की महिला जापान के ब्यूटी क्लीनिक में जाती है. उस क्लीनिक में यह ट्रीटमेंट बहुत ही लोकप्रिय है. उस महिला के चेहरे और कान से सारे बाल कट-थ्रोट रेजर से हटा दिए जाते हैं.
हालांकि ट्रीटमेंट के दौरान जब ब्लेड उसके चेहरे पर आता है तो वो थोड़ा घबरा जाती है लेकिन बाद में रोशेल के शो 'टूर ऑफ ब्यूटी' में उन्हें मुस्कुराते हुए देखा गया. इस तकनीक से कौलेजन का प्रोडक्शन होता है और चेहरे के पोर्स खुल जाते हैं. इससे त्वचा नमी को आसानी से सोख पाती है.
हालांकि कुछ विशेषज्ञ इस प्रक्रिया को सही नहीं मानते हैं.
लंदन के लिस्टर हॉस्पिटल के डर्मोटोलॉजिस्ट डॉ. रिचर्ड बॉरलो कहते हैं, 'शेविंग आप टेप से भी कर सकते हैं. आपको बस डेड सेल्स उतारना होता है. इससे कुछ दिनों के लिए चेहरा चमक सकता है लेकिन इससे एंटी एजिंग इफेक्ट्स आ सकते हैं.'
यह ट्रीटमेंट टाइम कंज्यूमिंग भी है क्योंकि इसका रिजल्ट तीन हफ्तों तक ही रहता है. मिस हंटर को उनकी ब्यूटीशियन ने कहा था कि अगर वो ट्रीटमेंट समय-समय पर नहीं कराएंगी तो चेहरे पर बाल फिर से उग जाएंगे.
हालांकि डॉ. बॉरलो कहते हैं, 'महिलाओं को यह चिंता नहीं करनी चाहिेए कि शेव करने के बाद उनके मोटे बाल उगेंगे.'
एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर और मर्लिन मुनरो शेविंग की फैंस मानी जाती हैं. मिस हंटर की ब्यूटीशियन कहती हैं कि उनके पास हर महीने 200 औरतें आती हैं.
इसके अलावा जवान दिखने के लिए औरतें माइक्रो-नीडलिंग ट्रीटमेंट भी लेती हैं. इसमें सूइयों से चेहरे पर ट्रीटमेंट किया जाता है. इससे कौलिजन बूस्ट होता है, जिससे झुर्रियां भी कम होती हैं और झाइयां भी नहीं दिखती.