scorecardresearch
 

रिसर्च में हुआ साबित, जान भी ले सकता है मोटापा

बोस्टन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ और हार्वर्ड टीएच चेन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के शोधकर्ताओं ने बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) और मृत्यु दर के बीच संबंधों की जांच की.

Advertisement
X
जानलेवा है मोटापा
जानलेवा है मोटापा

Advertisement

एक ताजा अध्ययन से पता चला है कि एक वयस्क का वजन अगर निश्चित सीमा से बढ़ता है तो उससे उसकी मौत भी हो सकती है. ज्यादा वजन हमेशा से ही सेहत के लिए हानिकारक रहा है लेकिन उससे मौत की संभावना पहली बार साबित हुई है.

बोस्टन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ और हार्वर्ड टीएच चेन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के शोधकर्ताओं ने बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) और मृत्यु दर के बीच संबंधों की जांच की.

शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में ज्यादा बीएमआई वाले 2 लाख 25 हजार से ज्यादा लोगों को शामिल किया जिनके 16 साल के वजन इतिहास पर नजर रखी गई और इसके साथ ही 12 साल की अवधि में होने वाली मौतों का अध्ययन किया.

आंकड़ों में पाया गया कि अधिक वजन वाले लोगों और जिनका बीएमआई भी ज्यादा है, उनकी दिल की बीमारियों, कैंसर, और ठीक से सांस नहीं लेने से मौत की आशंका ज्यादा है.

Advertisement

अमेरिका की बात करें तो वहां एक तिहाई वयस्क मोटापे से जूझ रहे हैं. वहीं दुनिया में एक चौथाई जनसंख्या इससे ग्रस्त है. इसलिए मोटापे से बचने के लिए हेल्थी लाइफ स्टाइल अपनाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement