गर्भाशय कैंसर की जांच के लिए महिलाओं को अपनी स्क्रीनिंग कर पाना अब ज्यादा आसान हो जाएगा. भारतीय अमेरिकी प्रोफेसर और उनकी टीम ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है जिसके जरिए कोई भी सिर्फ एक क्लिक के जरिए अपनी स्क्रीनिंग कर सकती है. यह पूरी प्रक्रिया दर्द रहित है और मशीन की कीमत भी बहुत कम है.
महिलाएं खुद कर सकती हैं अपनी स्क्रीनिंग
नॉर्थ कैरोलिना की ड्यूक यूनिवर्सिटी में रिसर्चर निम्मी रामानुजम और उनकी टीम ने इस डिवाइस 'पॉकेट कोल्पोस्कोप' नाम दिया है. इस डिवाइस को लैपटॉप और मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है. इस तरह अपनी स्क्रीनिंग खुद की जा सकती है और इसे स्क्रीन पर देखा जा सकता है.
निम्मी रामानुजम ने इस ऑल इन वन डिवाइस को बनाया है. यह एक पॉकेट साइज टैम्पोन जैसा है. निम्मी की टीम ने 15 वॉलंटियर्स से इसका टेस्ट करने को कहा और इनमें से 80 प्रतिशत ने कहा कि वे इसके जरिए बेहतर इमेज मिल रही है.
सिंगल टच प्वाइंट में स्क्रीनिंग
उन्होंने कहा कि गर्भाशय कैंसर से मरने वालों की संख्या शून्य होनी चाहिए क्योंकि हमारे पास सारी सुविधा है और हम इसे देख सकते हैं. इसका इलाज कर सकते हैं. लेकिन ऐसा हो नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए कोल्पोस्कोपी को लाना जरूरी था. इसके जरिए पूरी जटिल प्रक्रिया को एक सिंगल टच प्वाइंट में तब्दील किया जा सकता है.
गर्भाशय कैंसर की मौजूदा प्रक्रिया काफी जटिल
रामानुजम ने कहा कि मौजूदा समय में गर्भाशय कैंसर के स्क्रीनिंग पूरी प्रक्रिया काफी जटिल है. इसके लिए एक स्पेकुलम (एक मेटल डिवाइस जिसके जरिए योनि की दीवारों को फैलाया जाता है) चाहिए होता है. साथ ही कोल्पोस्कोप ( यह एक मैग्नीफाइड डिवाइस होती है, जिसमें कैमरा लगा होता है ताकि मेडिकल प्रोफेशनल गर्भाशय को देख सके) के साथ उच्च शिक्षित प्रोफेशनल की जरूरत होती है. ताकी टेस्ट में बेहतर रिजल्ट हासिल किया जा सके.
कैमरा और लाइट से लैस है डिवाइस
इस डिवाइस को तैयार करने के लिए अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) ने फंडिंग की है. डिवाइस को पॉकेट साइज टैम्पोन के रूप में डिजाइन किया गया है, जिसमें एक छोर पर कैमरा और लाइट की व्यवस्था है. इसमें एक इनसर्टर भी है, जिसके जरिए कोल्पोस्कोप को योनि के अंदर कर दिया जाता है. यह पूरी प्रक्रिया दर्द रहित है.
निम्मी ने कहा कि एनआईएच से अतिरिक्त फंड की मांग की है. डिवाइस को 2017 के आखिर तक रेगुलेटरी क्लियरेंस मिलने की उम्मीद है.
हर साल गर्भाशय कैंसर के 5 लाख नए केस
बता दें कि गर्भाशय कैंसर महिलाओं में पाया जाने वाला चौथा कॉमन कैंसर हैं. हर साल दुनिया भर में गर्भाशय कैंसर के 5 लाख नए केस सामने आते हैं. सिर्फ अमेरिका में ही फिजिशियन हर साल 10 हजार से ज्यादा केस का पता लगाते हैं.
अमेरिका में हर साल गर्भाशय कैंसर से मरने वाली महिलाओं की संख्या 4 हजार से ज्यादा है. हालांकि पिछले चार दशकों में बेहतर स्क्रीनिंग और जांच कार्यक्रमों के चलते मृत्यु दर में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है.