scorecardresearch
 

Intermittent Fasting: तेजी से वजन घटाना है तो ट्राइ करें इंटरमिटेंट फास्टिंग, जानें, सही तरीका

इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent Fasting) को वजन कम करने बहुत फायदेमंद माना जाता है. इस डाइट में लंबे समय तक भूखा रहना होता है. इससे वेट लॉस तो होता ही है, मेटाबॉलिज्म भी बेहतर बनता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स से जानते हैं कि इसे सही तरीके से कैसे किया जा सकता है.

Advertisement
X
इंटरमिटेंट फास्टिंग से घटाएं वजन
इंटरमिटेंट फास्टिंग से घटाएं वजन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वजन घटाने का कारगर तरीका
  • इंटरमिटेंट फास्टिंग है फायदेमंद
  • मेटाबॉलिज्म भी होता है बेहतर

वजन घटाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके और डाइट आजमाते हैं. इनमें कुछ डाइट तो काम कर जाती हैं लेकिन इनसे वजन घटने में काफी समय लग जाता है. तेजी से वजन घटाने के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent Fasting) को काफी कारगर तरीका माना जाता है. ये ना सिर्फ वजन कंट्रोल करता है बल्कि पाचन क्रिया को भी सही रखता है. यही वजह है कि इंटरमिटेंट फास्टिंग पिछले कुछ दिनों में काफी लोकप्रिय हो गई है.

Advertisement

इंटरमिटेंट फास्टिंग में आपको 16 घंटे बिना खाए रहना होता है और एक दिन में सिर्फ 8 घंटों में ही खाना होता है. इन 8 घंटों में आप अच्छी डाइट ले सकते हैं. उदाहरण के तौर पर, हम करीब 8 बजे खाना शुरू करें और सूर्यास्त से पहले करीब 5 बजे खाना बंद कर दें. जिसका सीधा मतलब है कि इन 8-9 घंटों में आपके शरीर की पाचन क्रिया काम करेगी और बाकी समय पाचन तंत्र को आराम मिल जाएगा.

इंटरमिटेंट फास्टिंग से वेट लॉस तो होता ही है, मेटाबॉलिज्म भी बेहतर बनता है. इंटरमिटेंट फास्टिंग इम्यूनिटी बढ़ाने का भी काम करती है.

इंटरमिटेंट फास्टिंग के फायदे को आप इस तरह भी समझ सकते हैं कि जब आपको बुखार आता है तो आपकी भूख अपने आप कम हो जाती है. कम खाना खाने और शरीर को पूरा आराम देने से आप जल्दी ठीक हो जाते हैं.

Advertisement

इंटरमिटेंट फास्टिंग करने का सही तरीका जानने के लिए Sharan India की फाउंडर डॉक्टर नंदिता शाह का ये वीडियो देखें.

 

 

Advertisement
Advertisement