scorecardresearch
 

धूप की कमी से हो सकता है ब्लड कैंसर का खतरा

अगर आप धूप से बिल्कुल दूर रहते हैं और विटामिन डी की कमी भी है तो आपको यह जानलेवा बीमारी अपनी चपेट में ले सकती है.

Advertisement
X
धूप से दूर रहने पर होता है सेहत को नुकसान
धूप से दूर रहने पर होता है सेहत को नुकसान

Advertisement

विटामिन डी की कमी और सूर्य के प्रकाश से दूरी इतनी बड़ी बीमारी की वजह से बन सकती है, यह आपने सोचा भी नहीं होगा. एक नए शोध में यह बात सामने आई है कि इन वजहों से ब्लड कैंसर तक हो सकता है. दुनिया के 132 देशों में ल्यूकेमिया के मामलों का जायजा लेने के बाद वैज्ञानिकों ने पाया है कि भूमध्यरेखीय आबादी की तुलना में उच्च अक्षांश (high lattitude) में रहने वालों को कैंसर होने की दुगनी संभावना होती है.

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर सेड्रिक गारलैंड के अनुसार, अध्ययन के निष्कर्ष बताते हैं कि दुनिया भर में ल्यूकेमिया जैसे कैंसर की वृद्धि के पीछे विटामिन डी की कमी हो सकती है.

अध्ययन के अनुसार, ध्रुवों की निकटता वाले देश जैसे ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, चिली, आयरलैंड आदि में ल्यूकेमिया की उच्च दर देखी गई है. वहीं भूमध्य रेखा के निकटस्थ देशों में इस रोग के मरीजों का प्रतिशत अपेक्षाकृत काफी कम है.

Advertisement

गारलैंड कहते हैं कि जो व्यक्ति पराबैंगनी बी (यूवीबी) किरणों से दूर रहते हैं या ऐसे स्थानों पर रहते हैं जहां सूर्य का प्रकाश कम रहता है, उनके रक्त में विटामिन डी की कमी होती है.

इस शोध के दौरान वैज्ञानिकों ने पाया है कि पराबैंगनी किरणों और विटामिन-डी की कमी का कैंसर के खतरों के साथ सीधा संबंध है.

Live TV

Advertisement
Advertisement