इस लड़की की तस्वीर देखकर आप सोच रहे होंगे कि हो न हो ये किसी फैन्सी ड्रेस कॉम्पटीशन के लिए तैयार हो रही होगी. पर ये जानकर आपके होश उड़ जाएंगे कि ये मोहतरमा एक ब्यूटी ब्लॉगर हैं.
इस ब्यूटी ब्लॉगर का कहना है कि चेहरे पर जोकर के जैसी रेखाएं और रंग लगाकर परफेक्ट लुक पाया जा सकता है. अपनी लेटेस्ट पोस्ट में यूट्यूब व्लॉगर BellDeLune का कहना है कि मेकअप को पूरे चेहरे पर फैलाने से पहले इस उसी तरह चेहरे पर लगाइए जैसे जोकर लगाते हैं.
इनका असली नाम Esther Isabel Amado Romo है. उन्होंने अपने पर्सनल चैनल पर अपने प्रशंसकों के लिए एक वीडियो अपलोड किया है.
वीडियो में वो सबसे पहले अपने चेहरे को क्लाउन की तरह सजाती हैं और उसके बाद चेहरे पर एप्लाई किए गए मेकअप को मिलाना शुरू करती हैं. देखते ही देखते कुछ वक्त में उनका चेहरा एक परफेक्ट मेकअप के साथ उभर कर सामने आता है.
उनके इस वीडियो को अब तक करीब 50 हजार लोग देख सकते हैं. रोमो का कहना है कि उन्हें कभी भी उम्मीद नहीं थी कि उनके इस वीडियो को इतना अच्छा रिस्पांस मिलेगा. वो कहती है कि लोगों के मुंह से अपने लिए क्लाउन सुन-सुनकर वो परेशान हो गई थीं. इसके बाद ही उन्होंने ये फैसला किया कि वो इसका इस्तेमाल अपनी बात रखने के लिए करेंगी.
वो कहती हैं कि इस आर्ट फॉर्म का इस्तेमाल करने की वजह से उन्हें कई बार लोगों की उपेक्षा उठानी पड़ी पर अब वो खुश है. वो मानती है कि इससे पहले जो लोग उन्हें उनके इस मेकअप-ट्रिक की वजह से क्लाउन कहकर पुकारा करते थे इस पूरे वीडियो को देखने के बाद उन लोगों को भी सबक मिला है.