scorecardresearch
 

क्या 'साइलेंट हार्ट अटैक' के बारे में जानते हैं आप? ऐसे लगाएं पता

हार्ट अटैक और उससे जुड़े लक्षण के बारे में तो ज्यादातर लोगों को जानकारी होती है. लेकिन क्या आप 'साइलेंट हार्ट अटैक' के बारे में जानते हैं? बता दें कि, ये एक ऐसा हार्ट अटैक है जिसके कोई लक्षण सामने नहीं आते हैं. यह हार्ट अटैक 'साइलेंट मायोकार्डियल इन्फार्कशन' के नाम से जाना जाता है.

Advertisement
X
साइलेंट हार्ट अटैक
साइलेंट हार्ट अटैक

Advertisement

हार्ट अटैक और उससे जुड़े लक्षणों के बारे में तो ज्यादातर लोगों को जानकारी होती है. लेकिन क्या आप 'साइलेंट हार्ट अटैक' के बारे में जानते हैं? बता दें कि, ये एक ऐसा हार्ट अटैक है जिसके कोई लक्षण सामने नहीं आते हैं. यह हार्ट अटैक 'साइलेंट मायोकार्डियल इन्फार्कशन' के नाम से जाना जाता है.

दरअसल, जब दिल में ऑक्सीजन ठीक तरह से पहुंच नहीं पाता है तो ऐसी हालात में साइलेंट मायोकार्डियल इन्फार्कशन यानी साइलेंट हार्ट अटैक होने का खतरा रहता है. जिस के बाद गंभीर हार्ट अटैक होने की आशंका काफी हद तक बढ़ जाती है.

हार्ट अटैक का खतरा 50% बढ़ा देती हैं पेनकिलर दवाएं

हार्वर्ड एजुकेशन के मुताबिक, साइलेंट मायोकार्डियल इन्फार्कशन के कारण 45 फिसदी हार्ट अटैक के मामले सामने आए हैं. हालांकि महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में यह खतरा ज्यादा देखा गया है. लेकिन आज हम आपको साइलेंट हार्ट अटैक के कुछ लक्षण बता रहे हैं जिसकी मदद से आप साइलेंट हार्ट अटैक को गंभीर हार्ट अटैक में बदलने से पहले ही इसके बारे में पता लगाकर खुद को सुरक्षित रख सकेंगे.

Advertisement
कम हाइट होने पर मोटापा होना बन सकता है हार्ट अटैक की वजह

ये हैं साइलेंट हार्ट अटैक के लक्षण

1. सीने में कुछ अलग सा महसूस होने के साथ दर्द होना.

2. सीने में दर्द होने के दौरान या पहले सांसों का हल्का हो जाना.

3. शरीर में बैचेनी होना. कमर, गर्दन, पेट में तकलीफ होना.

5. अचानक पसीना आना.

6. अचानक उल्टी होना, गैस बनना, खाना हजम ना होना आदि साइलेंट हार्ट अटैक के लक्षण हैं.

Advertisement
Advertisement