एक ओर जहां मेकअप करने वाली औरतों के बारे में पुरुष सकारात्मक सोच रखते हैं वहीं एक महिला बिल्कुल इसके उलट सोचती हैं.
एक शोध के अनुसार, मेकअप करने वाली औरतों को पुरुष इज्जत की नजर से देखते हैं. वे उन्हें प्रतिष्ठित मानते हैं जबकि एक औरत मेकअप की हुई दूसरी औरत को देखकर जलन महसूस करती है.
मेकअप करने वाली औरतें, दूसरी औरतों की नजर में धौंस जमाने वाली और हावी होने की सोच रखने वाली होती हैं. इस शोध में कहा गया है कि मेकअप किसी व्यक्ति की समाजिक स्थिति और उसके रहन-सहन के प्रति नजरिए में बदलाव लाने का काम करता है.
ये अपनी तरह का पहला ऐसा शोध है जिससे ये पता चलता है कि मेकअप को लेकर पुरुषों और महिलाओं का नजरिया अलग-अलग होता है.
स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ स्टिरलिंग के विक्टोरिया मिलेवा के अनुसार महिला और पुरुष दोनों ही ये मानते हैं कि मेकअप करने के बाद महिलाएं आकर्षक लगने लगती हैं लेकिन ये बात पूरी तरह से देखने वाले पर निर्भर करती है.
यह शोध 'परसेप्शन' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.