scorecardresearch
 

साड़ी पहनकर नंगे पैर दौड़ीं मिलिंद सोमन की मां...

इसी मैराथन से जुड़ा एक वीडियो 3 अगस्त को द ग्रेट इंडियन रन द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किया गया. इस वीडियो में मिलिंद की मां ऊषा सोमन उनके साथ दौड़ती नजर आ रही हैं. वो भी नंगे पैर और साड़ी पहने.

Advertisement
X
मिलिंद सोमन, मां ऊषा सोमन के साथ
मिलिंद सोमन, मां ऊषा सोमन के साथ

Advertisement

जिस उम्र में इंसान को रीटायर घोषित कर दिया जाता है, उस उम्र में मिलिंद सोमन मैराथन दौड़ रहे हैं, वो भी नंगे पैर. उम्र के इस पड़ाव पर भी वो पूरी तरह फिट और फुर्तीले नजर आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी फिटनेस का राज क्या है? जी नहीं, वो कोई घुट्टी नहीं पीते...न ही कोई चूर्ण खाते हैं बल्क‍ि उनकी मां ही उनकी फिटनेस गुरू है.

मिलिंद सोमन के मैराथन में हिस्सा लेने की बात आपको पता होगी. अहमदाबाद से मुंबई के बीच की ये मैराथन 4 अगस्त को पूरी हुई और मिलिंद इसके पोस्टर फेस बने. मिलिंद ने इस मैराथन में नंगे पैर ही दौड़ लगाई. इसी मैराथन से जुड़ा एक वीडियो 3 अगस्त को द ग्रेट इंडियन रन द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किया गया. इस वीडियो में मिलिंद की मां ऊषा सोमन उनके साथ दौड़ती नजर आ रही हैं. वो भी नंगे पैर और साड़ी पहने.

Advertisement

फेसबुक पर पोस्ट होने के साथ ही ये वीडियो वायरल हो गया है. एक ही दिन में इस वीडियो को करीब तीन लाख पचास हजार लोगों ने देखा. जबकि पांच हजार से ज्यादा बार ये वीडियो शेयर हो चुका है. वीडियो के व्यूज और शेयर की संख्या लगातार बढ़ ही रही है.

देखें वीडियो:

 

Look who joined me- hello, Aai :) #SariNotSorry #UshaSoman #Barefoot #Amdavad2Mumbai #TGIR #mobiefit #Live2Inspire

A video posted by Milind Usha Soman (@milindrunning) on

मिलिंद की मां बायोकेमिस्ट हैं और टीचर भी रह चुकी हैं. 20 सेकंड का ये वीडियो देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा कि 76 साल ये महिला कितनी फिट है और हो सकता है कि उनकी फिटनेस देखकर आप भी खुद पर ध्यान देना शुरू कर दें.

हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब उन्होंने अपनी फिटनेस से सबको चौंका दिया है. दो साल पहले भी ऊषा ने Mumbai Oxfam Trailwalker के लिए 48 घंटे में 100 किलोमीटर की दूरी तय की थी. इस दौरान उन्होंने न कोई मेडिकल हेल्प ली थी और न ही कोई असिस्टेंस.

Advertisement
Advertisement