आधुनिक जीवन में अच्छी और आकर्षित लुक्स काफी मायने रखती है. चाहें ऑफिस हो, कॉलेज या फिर आप एक हाउस वाइफ ही क्यों न हों. सुंदर और मुस्कुराता चेहरा हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है. चेहरे की चमक और खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं मेकअप का सहारा लेती हैं.
यूं तो अधिकतर महिलाओं को मेकअप करना काफी पसंद होता है. लेकिन यह भी सच है कि सही ढंग से मेकअप करने में काफी समय और मेहनत लगती है.
लेकिन अब मोसको नेल आर्ट सैलून ने दुनियाभर की महिलाओं को मेकअप करने का क्रिएटिव आइडिया दिया है. इनकी मदद से आप कम समय में मेकअप कर सकेंगी.
दरअसल, मोसको नेल आर्ट सैलून ने एक अनोखी नेल आर्ट क्रिएट की है. उन्होंने महिलाओं के नाखूनों को छोटे आकार की लिपस्टिक और मेकअप ब्रश में बदल दिया है.
जी हां, आप यहां देख सकते हैं कि किस तरह नेल आर्ट की मदद से नाखूनों पर लिपस्टिक बनाई है.
View this post on Instagram
वहीं, यहां आप देख सकते हैं कि नाखूनों पर किस तरह मेकअप ब्रश बनाया गया है और इसे किस तरह मेकअप करने में इस्तेमाल कर सकते हैं.
View this post on Instagram
हालांकि, यह कहना मुश्किल होगा कि नेल आर्ट का ये नया ट्रेंड कितने काम का है, लेकिन क्रिएटिविटी के मामले में इस नेल आर्ट ने पिछले सभी नेल आर्ट को पीछे छोड़ दिया है.