scorecardresearch
 

बाल झड़ रहे हैं, तो देखभाल करें बेवकूफी नहीं

बाल झड़ना एक ऐसी समस्या बन गई है जिससे आज का तारीख में ना जाने कितने ही लोग परेशान हैं. बाल झड़ने की कई वजह हो सकती है, मसलन प्रदूषण, एलर्जी या फिर खान-पान के तरीके. ऐसे में वो शख्स जिसके बाल झड़ रहे होते हैं, इसे लेकर परेशान हो उठता है. बाल को झड़ने से रोकने के लिए वो कई तरह के घरेलू नुस्खे भी अपनाता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बाल झड़ना एक ऐसी समस्या बन गई है जिससे आज का तारीख में ना जाने कितने ही लोग परेशान हैं. बाल झड़ने की कई वजह हो सकती है, मसलन प्रदूषण, एलर्जी या फिर खान-पान के तरीके. ऐसे में वो शख्स जिसके बाल झड़ रहे होते हैं, इसे लेकर परेशान हो उठता है. बाल को झड़ने से रोकने के लिए वो कई तरह के घरेलू नुस्खे भी अपनाता है.

Advertisement

लेकिन हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी सलाह जो आमतौर पर भारत में बाल को झड़ने से रोकने के लिए बताए जाते हैं लेकिन हो सकता है कि ये सलाह आपको भारी पड़ जाए. ऐसी सलाह को मानने के बाद हो सकता है कि आपके सिर के बचे-खुचे बाल भी गायब हो जाएं. इसलिए ऐसी सलाहों से बचें और डॉक्टर की उचित सलाह लें.

10 ऐसे सलाह जिस पर कान देनें से बचें:

1. हेलमेट लगाने से
कई लोगों का मानना है कि बाइक चलाने के दौरान हेलमेट लगाने से बाल झड़ जाते हैं. ऐसा बिल्कुल नहीं है. हेलमेट का बालों के झड़ने से कोई लेना-देना नहीं है.

2. घमरा रगड़ लो
घमरा रगड़ लो तो सब ठीक हो जाएगा. अब ये घमरा क्या बला है इसके लिए आपको दादी मां से पूछना होगा. हमारे जमाने में किराने की दुकान पर मिलता था. अब ये शायद आपको अमेजन पर भी नहीं मिलेगा.

Advertisement

3. कच्चे अखरोट का छिलका
कच्चे अखरोट का छिलका लगाओ. जलन बर्दाश्त करो. तकलीफ के बाद दिमाग ठिकाने रहे तो बाल भी देख लेना बचे हैं कि नहीं.

4. कपड़े वाले साबुन से बाल धो लो
कई लोगों का मानना है कि कपड़े वाले साबुन से बाल धो लेने से बाल नहीं झड़ते, और साबुन भी रिन, सर्फ टाइप नहीं. देसी बट्टा साबुन, फरिश्ता और मोर छाप जैसे.

5. गाय से सिर चटवा लो
गाय से सिर चटवाने जैसी सलाह भी आपको मिलती होंगी. बताया जाता है कि गाय की लार में कुछ ऐसा होता है कि सिर की खाल दुरुस्त हो जाती है.

6. पीली वाली बर्र ततैया के छत्ते को लगाओ
पीली वाली बर्र ततैया के छत्ते को देखो. जब ततैया घुम्मी करने गई हो तब उस छत्ते को खुरचकर निकालो लो. फिर उसे सरसों के तेल में गरम कर सिर में लगा लो.

7. गुड़हल का फूल लगा लो
गुड़हल के ताजे फूल लो. अब इसे नारियल तेल में तब तक गरम करो जब तक ये लाल से काला ना हो जाए. अब इस तेल से सिर की मालिश करो.

8. सिर मुंडवा लो
सिर पर उस्तरा फिरवा लो. नए बाल आ जाएंगे, नई फसल की तरह.

9. केंचुए का तेल लगा लो
केंचुए को नारियल तेल में गरम कर लो. फिर उस गरम तेल को सिर में लगा लो.

Advertisement

10. झड़ते बालों को हाथ में लेकर थू-थू करो
हो सकता है कि सेहत की तरह बालों को भी नजर लग गई हो. ऐसे में सिर पर हाथ फेरो. झड़ते बाल हाथ में आएंगे. फिर इन्हें हाथ में लेकर थू-थू करो वो भी दो बार. फिर उसे फेंक दो. बाल की नजर उतर जाएगी और जल्द ही बाल झड़ने बंद हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement