अगर आपका वजन तेजी से बढ़ रहा है तो इसकी
संभावना ज्यादा है कि आपकी याददाश्त बहुत
जल्दी कमजोर होने वाली है. एक हालिया अध्ययन
में मोटापे को लेकर कुछ ऐसे ही चौंकाने वाले
खुलासे किए गए हैं.
इलाज के लिए मिस्र से मुंबई पहुंची दुनिया की सबसे मोटी महिला
अध्ययन की रिपोर्ट के अनुसार ज्यादा वजनी या
मोटे लोगों में भूलने की बीमारी का खतरा फिट
और दुबले लोगों के मुकाबले ज्यादा होती है.
दुनिया की सबसे वजनी महिला का 5 दिनों में घटा 30 KG weight
मोटापे के शिकार लोगों का मस्तिष्क जल्दी बूढ़ा हो जाता है और उनमें सोचने व समझने की क्षमता धीरे-धीरे कमजोर होने लगती है.
अध्ययन की रिपोर्ट के अनुसार ऐसे लोगों में
वृद्धावस्था में अल्जाइमर और डिमेंशिया का खतरा
ज्यादा होता है, जिसमें याद रखने की ताकत घट
जाती है.
सबसे मोटी महिला की सर्जरी: रितिक की मां ने दिए 10 लाख रुपये
जरनल ऑफ द यूरोपियन एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज में प्रकाशित इस अध्ययन को सियोल, दक्षिण कोरिया, उटाह, अमेरिका के शोधकर्ताओं ने किया है.
शोधकर्ताओं ने इस शोध में वजनी प्रतिभागियों के मस्तिष्क का अध्ययन किया था.