पाइल्स को आम बोल-चाल की भाषा में बवासीर के नाम से भी जाना जाता है. यह एक दर्दनाक समस्या है. इस बीमारी से जुड़ी सबसे बुरी बात यह है कि लोग इसके बारे में बताने या बात करने से कतराते हैं. इस कारण कई बार स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि ऑपरेशन थिएटर जाना पड़ता है.
हालांकि पाइल्स एक बार ठीक होने के बाद दोबारा भी हो जाती है लेकिन अगर आप कुछ सावधानियां अपनाएं तो इससे होने वाले दर्द को काफी हद तक कम किया जा सकता है. पाइल्स के मरीज को खाने-पीने में पूरा संयम बरतना चाहिए वरना तकलीफ बढ़ने की आशंका बनी रहेगी.
पाइल्स के मरीज को खाने-पीने में इन चीजों का करना चाहिए परहेज :
1. अगर आप पाइल्स के मरीज हैं तो आपको बहुत अधिक ऑयली और मसालेदार चीजें खाने से परहेज करना चाहिए. ऐसा खाना खाने से पाइल्स की समस्या और अधिक बढ़ सकती है. अगर आपको पाइल्स की समस्या नहीं भी है तो भी बहुत अधिक मसालेदार खाना खाने से परहेज ही करना बेहतर होता है.
2. पाइल्स के मरीज को बहुत अधिक फास्ट फूड नहीं खाना चाहिए. बेहतर रहेगा कि पाइल्स के मरीज खाने-पीने में फलों और सब्जियों को वरीयता दें. यह स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा रहेगा और इससे समस्या बढ़ेगी भी नहीं.
3. अगर आपको पाइल्स की समस्या है तो राजमा और दूसरी दालें जैसे मसूर आदि खाने से परहेज करें. इनके सेवन से यह समस्या बढ़ सकती है.
4. पाइल्स के मरीज को घी और तेल के ज्यादा इस्तेमाल से बचना चाहिए. घी व तेल का अधिक इस्तेमाल पाइल्स को और दर्दनाक बना सकता है.