scorecardresearch
 

ऐसी हवा में सांस लेने से भी हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर, जानें कैसे...

एक हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में ब्रेस्ट कैंसर को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार ब्रेस्ट कैंसर की वजहों में हवा भी शुमार हो गई है. किसी महिला को ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी होगी या नहीं यह इस बात पर निर्भर करती है कि वह कैसी हवा में सांस ले रही है.

Advertisement
X
pollution breast cancer
pollution breast cancer

Advertisement

एक हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में ब्रेस्ट कैंसर को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार ब्रेस्ट कैंसर की वजहों में हवा भी शुमार हो गई है. किसी महिला को ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी होगी या नहीं यह इस बात पर निर्भर करती है कि वह कैसी हवा में सांस ले रही है.

रिपोर्ट के अनुसार जिन इलाकों में उच्च स्तर का वायु प्रदूषण होता है, वहां की महिलाओं के स्तनों के ऊतकों का घनत्व ज्यादा हो सकता है और उसमें कैंसर पनपने की आशंका बढ़ जाती है.

क्या आप जानते हैं ग्रीन टी पीने का सही तरीका और समय?

यह निष्कर्ष अमेरिका की करीब 2,80,000 महिलाओं पर अध्ययन करने के बाद निकाला गया है. कहा गया है कि स्तनों का आकार ऊतकों का घनत्व बढ़ने से बड़ा हो जाता है और वसा की अधिकता से भी आकार बढ़ता जाता है, लेकिन अगर चर्बी बढ़ने से स्तन का आकार बढ़ा हो, तो उसमें कैंसर पनपने की आशंका नहीं रहती. खतरा ऊतकों का घनत्व बढ़ने पर होता है, जिसे मैमोग्राफी मापा जा सकता है.

Advertisement

शोध की रिपोर्ट पत्रिका 'ब्रेस्ट कैंसर रिसर्च' में प्रकाशित हुई है, जिसमें बताया गया है कि फाइन पार्टिकल कन्सेंट्रेशन (पीएम 2.5) में एक इकाई की बढ़ोतरी से महिलाओं के स्तनों के ऊतकों का घनत्व बढ़ने की संभावना 4 फीसदी बढ़ जाती है.

कब्ज से हैं परेशान तो रोज खाएं ये 5 चीजें

जिन महिलाओं के ज्यादा घनत्व वाले स्तन थे और ऊतकों की 20 फीसदी तक उच्च सांद्रता थी, उन्होंने पीएम 2.5 से भी अधिक वायु प्रदूषण का सामना किया था.

इसके विपरीत जिन महिलाओं के कम घनत्व वाले स्तन थे, उन्होंने पीएम 2.5 की उच्च सांद्रता का 12 फीसदी कम सामना किया.

5 चीजें खाने से जल्दी ठीक हो जाता है लूज मोशन

प्रमुख शोधार्थी अमेरिका की फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी की ल्यूसाइन याघज्यान ने बताया कि हमारे शोध के निष्कर्षों से पता चलता है कि पहले की रिपोर्टों में स्तन घनत्व की भौगोलिक विविधता की जो बात कही गई थी, वह शहरी और ग्रामीण इलाकों में वायु प्रदूषण की अलग-अलग स्थितियों पर आधारित थी.

Advertisement
Advertisement