जिन्हें चश्मा नहीं लगा होता है उनके लिए चश्मा काफी 'कूल' होता है पर जिनकी दुनिया चश्मे के बिना धुंधली हो जाती है उनसे पूछिए क्या उन्हें भी ऐसा ही लगता है. जवाब शायद ही 'हां' मिले. चश्मा पहनने की कई ऐसी परेशानियां है जो केवल उसे पहनने वाले ही समझ सकते हैं. क्या आपको पता हैं ये परेशानियां:
1. भले ही आप बिस्तर से उठ चुके हों लेकिन अगर आपकी आंखों पर चश्मा नहीं चढ़ा है तो आप अपना दिन ही नहीं शुरू कर सकते .
2. हर समय ये डर बना रहता है कि चश्मा गिरकर टूट गया तो? दिखना तो बंद हो ही जाएगा, साथ ही दोबारा से हजारों खर्च करने पड़ेंगे.
3. चश्मा टूट जाने पर ऐसा लगता है मानों अपने ही शरीर के किसी पार्ट को चोट लग गई हो. नया फ्रेम और ग्लास दोनों ही सेट होने में वक्त लेते हैं.
4. अक्सर लोग आपके मुंह पर ऐसा कह देते हैं कि ये फ्रेम तो तुम पर बिल्कुल भी सूट नहीं कर रहा है.
5. चश्मा पहनने वाले दूसरों की तरह बारिश का मजा नहीं ले पाते हैं.
6. घर और शरीर की साफ-सफाई की ही तरह चश्मा पहनने वालों को दिन में कम से कम एकबार चश्मे के ग्लासेस भी साफ करने पड़ते हैं.
7. चश्मा भूल जाना मतलब हर तरह से लाचार हो जाना.
8. चाय या कुछ भी पीते वक्त भाप का ग्लास पर फैल जाना.
9. चेहरा हर वक्त एक सा ही नजर आना.