गर्मी के मौसम में जितना नुकसान सेहत को पहुंचता है उससे कहीं ज्यादा परेशानी त्वचा को उठानी पड़ती है. चेहरे और स्किन के अलावा पैरों का रूखा होना और एड़ियों का फटना भी शुरू हो जाता है. तमाम तरह के क्रीम और लोशन भी कई बार इस समस्या का समाधान नहीं दे पाते. ऐसे में नींबू का इस्तेमाल आपको इस परेशानी से निजात दिला सकता है.
आइए जानें, कैसे करें नींबू का इस्तेमाल की पैरों की सुंदरता बनी रहे...
1. रात में सोते समय नींबू के टुकड़ों मोजे में रखकर पहने और फिर सोएं. बड़े साइज का नींबू लें जिससे पूरी एड़ी कवर हो जाए. इससे रात भर आपकी एडि़यां मॉश्चराइज होती रहेंगी और फटी एडि़यों की समस्या भी खत्म हो जाएगी.
2. मोजे में नींबू को एक से दो घंटे भी रख सकते हैं. अच्छे रिजल्ट के लिए पूरी रात नींबू को पैरों में रखा रहने दें. पहले दिन से ही आपको फर्क दिखने लगेगा.
3. नींबू का रस केमीकल पीलिंग के तौर पर काम करता है जो एड़ियों की फटी और ड्राई स्कीन हटा कर इन्हें कोमल और मुलायम बनाता है.