scorecardresearch
 

क्या थ्रेडिंग करवाने के दौरान आपकी आंखों में भी आंसू आ जाते हैं?

ज्यादातर लड़कियों के लिए पार्लर जाने का मतलब सिर्फ थ्रेडिंग करवाना ही होता है. थ्रेडिंग करवाना सबसे सामान्य चीज है.

Advertisement
X
थ्रेडिंग के दौरान दर्द
थ्रेडिंग के दौरान दर्द

ज्यादातर लड़कियों के लिए पार्लर जाने का मतलब सिर्फ थ्रेडिंग करवाना ही होता है. थ्रेडिंग करवाना सबसे सामान्य चीज है. कुछ लड़कियां घर पर ही प्लकर की मदद से आइब्रो सेट कर लेती हैं लेकिन इससे त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है.

Advertisement

पर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि थ्रेडिंग करवाना एक दर्दनाक प्रक्रिया है. जिसमें कई बार आंखों से आंसू तक छलक पड़ते हैं. कुछ लोगों की त्वचा तो इतनी कोमल होती हैं कि आइब्रो बनवाने के दौरान उन्हें खून आने की भी शिकायत हो जाती है.

पर आप चाहें तो ये आसान से उपाय अपनाकर अपने इस दर्द को कम कर सकती हैं लेकिन एक बात जो ध्यान रखने वाली है कि आप जिस पार्लर में अब तक आईब्रो बनवाती आ रही हैं वहीं हमेशा बनवाइए. इस तरह आईब्रो बनवाने वाली लड़की या लड़के का हाथ आपके अनुसार सेट हो जाएगा जिससे दर्द कम होगा और शेप भी सही रहेगी.

थ्रेडिंग के दर्द से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय:

1. थ्रेडिंग करवाने के बाद मॉइश्चराइजर या कोई क्रीम जरूर लगाएं. इसके इस्तेमाल से त्वचा को गर्माहट मिलने के साथ ही आराम भी आता है.

Advertisement

2. अगर आपके पास टोनर है तो उसका भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

3. अगर आपके पास इनमें से कोई भी प्रोडक्ट नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप चाहें तो प्रभावित जगह पर बर्फ भी रगड़ सकती हैं. इससे खिंचाव कम हो जाता है.

4. अगर आपको थ्रेडिंग करवाने के दौरान बहुत अधिक दर्द होता है तो आप पहले से ही उस जगह मिंट वाला टूथपेस्ट लगा सकती हैं.

5. थ्रेडिंग कराने से पहले पाउडर का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. इससे त्वचा मुलायम हो जाती है जिससे बाल आसानी से निकल जाते हैं.

इन उपायों के साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आइब्रो बहुत ज्यादा नहीं बढ़ने पाए. बाल जितने बड़े हो जाएंगे, उतना ही अधिक दर्द होगा.

Advertisement
Advertisement