क्या आप भी हर महीने दोमुंहे बालों को कटवाने के लिए सैकड़ों रूपए खर्च करती हैं? क्या आपके बाल रूखे-बेजान हो चुके हैं? अगर आप चाहें तो इन आसान से घरेलू उपायों को आजमाकर कुछ ही दिनों में रूखे-बेजान और दोमुंहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं.
लोग सेहत बनाने के लिए केले का इस्तेमाल करते हैं पर आप चाहें तो बालों की देखभाल के लिए भी इस पर भरोसा कर सकती हैं. केले के साथ कुछ जरूरी चीजों को मिलाकर आप बालों से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा पा सकती हैं.
हालांकि इन घरेलू उपायों को करने और इनके परिणाम सामने आने में कुछ वक्त तो जरूर लगता है लेकिन इनका कोई साइड-इफेक्ट नहीं होता है.
दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप भी अपना सकती हैं ये आसान उपाय:
1. केले और अंडे का पैक
एक केला ले लें और इसे अच्छी तरह मैश कर लें. इसे अंडे की सफेदी के साथ मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें. सप्ताह में एक दिन इस पैक को अच्छी तरह बालों पर लगाएं. इस पैक के इस्तेमाल से आपके रूखे बाल भी सॉफ्ट हो जाएंगे.
2. केला और नारियल तेल का पैक
एक गहरे बर्तन में केला लेकर उसे अच्छी तरह फेंट लें. इसमें दो चम्मच नारियल तेल मिला लें. इस पैक को स्कैल्प और बालों की पूरी लंबाई में लगाएं. दोमुंहे बालों की रोकथाम के लिए ये उपाय बहुत ही कारगर है.
3. केला और शहद का हेयर पैक
अगर आपके बाल बहुत अधिक गिर रहे हैं तो इस पैक से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता . बालों के दोमुंहे होने की सबसे बड़ी वजह है उनका रूखापन. ऐसे में ये पैक बालों को पोषित करने का काम करता है जिससे दोमुंहे बालों की समस्या में फायदा मिलता है. इस पैक के इस्तेमाल से बालों का गिरना भी कम हो जाता है.
4. केले और जैतून के तेल का पैक
केले और जैतून का ये हेयर पैक बालों को पोषण देने का काम करता है. एक केले को अच्छी तरह मैश कर लें और उसमें दो चम्मच जैतून का तेल मिला लें. इस पैक को बालों की जड़ों में और बालों की पूरी लंबाई में लगाएं. ये उपाय वाकई कारगर और फायदेमंद है.
5. केले और दूध का हेयर पैक भी है फायदेमंद
दो केलों को अच्छी तरह मैश कर लें. इसमें हल्का गुनगुना दूध मिला लें. इस गाढ़े घोल को बालों की जड़ों और उनकी पूरी लंबाई में लगाएं. ये हेयर पैक बालों से जुड़ी हर समस्या का कारगर समाधान है.