सर्दियों में घुटनों में दर्द की शिकायत रहती है. अगर आप युवा हैं और आपके भी घुटनों में दर्द रहता है तो सुबह-सुबह दौड़ने की आदत डालें. विशेषज्ञों का दावा है कि दिल की तरह ही हमारे पैरों की सेहत भी दौड़ने से बेहतर होती है. दौड़ने से जहां जोड़ों का दर्द खत्म होता है, वहीं सूजन की समस्या भी दूर होती है. घुटने मजबूत बनते हैं और उम्र बढ़ने के साथ हाने वाली जोड़ों की समस्याएं भी परेशान नहीं करतीं.
अपनाएंगे ये नुस्खे तो नहीं सताएगा जोड़ों का दर्द
यह शोध अमेरिका स्थित ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने किया है. शोध में 18 से 35 साल के लोगों को शामिल किया गया. इसमें महिला और पुरुष दोनों ने भाग लिया.
दरअसल, युवाओं में जोड़ों से संबंधित समस्याओं के मामले बढ़े हैं. इसलिए यह अध्ययन युवाओं पर ही आधारित रखा गया है. शोधकर्ताओं ने शोध में शामिल सभी प्रतिभागियों के दौड़ लगाने से पहले जोड़ों के फ्लूइड का परीक्षण किया. यही प्रक्रिया दौड़ लगाने के बाद दोहराई गई. इस जांच के जरिये शोधकर्ता दरअसल, जोड़ों में दर्द व सूजन बढ़ाने वाले तत्वों की जांच करना चाहते थे.
आधे घंटे दौड़ लगाने के बाद शोधकर्ताओं ने सूजन बढ़ाने वाले तत्वों का स्तर कम हुआ पाया.
5 तरीके बिना दवा के जोड़ों का दर्द दूर करने के...
शोध में यह बात साबित की गई है कि रोजाना व्यायाम कर घुटनों के दर्द और सूजन से छुटकारा मिल सकता है. दौड़ने से घुटनों की कार्टिलेज ठीक काम करते हैं. इसे सक्रिय रखने वाला 'कांड्रोप्रोटेक्टिव' का स्तर बना रहता है. 'कांड्रोप्रोटेक्टिव' की वजह से हड्डियों के बीच की जगह बनी रहती है. जिससे हड्डियां आपस में घिसती नहीं हैं.
नमकीन पानी में नहाने से कम होगा जोड़ों का दर्द
इसकी वजह से घुटनों से संबंधित बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है और इससे मांसपेशियां भी मजबूत रहती हैं.