scorecardresearch
 

नीम के ये 7 गुण आपको रखेंगे सेहतमंद

नीम का कड़वापन इसके गुणों के आगे कुछ भी नहीं. शायद आपको पता न हो लेकिन नीम का इस्तेमाल कई बड़ी बीमारियों को ठीक करने में भी किया जाता है...

Advertisement
X
आयुर्वेद में नीम को बहुत गुणकारी माना गया है
आयुर्वेद में नीम को बहुत गुणकारी माना गया है

Advertisement

नीम गुणों का खजाना है और इसका उल्लेख आयुर्वेद से लेकर साइंस तक में मिलता है. मेडिकल साइंस में भी कई तरह की बीमारियों का उपचार करने में नीम से बनी दवाइयों का उपयोग किया जाता है. घरेलू उपचार में भी नीम का इस्तेमाल करना बहुत प्रभावी है लेकिन इन सबके अलावा भी नीम के कुछ गुण हैं जो हमारी सेहत के लिए बहुत लाभदायक हैं.

1. नीम की पत्तियां फंगल संक्रमण से बचाती हैं और एथलीट फुट, दाद-खाज के इलाज में इसका प्रयोग बहुत प्रभावी है. साथ ही मुंह, योनि और त्वचा के संक्रमण में भी से भी यह छुटकारा दिलाती है.

2. नीम की पत्तियां दंत रोगों और पेट के संक्रमण से लड़ने में भी काफी प्रभावी हैं.

3. इसमें पाया जाने वाला एंटीवायरल गुण वायरल रोगों जैसे चिकन पॉक्स और फाउल पॉक्स से लड़ने में सालों से कारगर है.

Advertisement

4. दांत के रोगों से लड़ने में तो नीम का जवाब ही नहीं. भारत और अफ्रीका में सालों से नीम का इस्तेमाल टूथपेस्ट में होता आ रहा है.

5. नीम का उपयोग सदियों से शोध के लिए होता चला आ रहा है ताकि इसके गुणों के बारे में और अध‍िक जानकारी पाई जा सके.

6. नीम एचआईवी से पीड़ित मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा करती है साथ ही ये एचआईवी के इलाज में मल्टीड्रग का काम भी करती है.

7. इसका इस्तेमाल त्वचा से जुड़ी तमाम दिक्कतों जैसे कि मुहांसे, एक्ने और अन्य समस्याओं से निपटने में किया जाता है.

Advertisement
Advertisement