scorecardresearch
 

तो इसलिए जल्दी बूढ़ी हो जाती हैं महिलाएं

अक्सर देखा जाता है कि महिलाओं में बुढ़ापे के लक्ष्ण जल्दी नजर आने लगते हैं और उन्हें बीमारियां पकड़ में लेने लगती हैं. हाल ही में हुए एक अध्ययन का मानना है कि ऐसा फिटनेस पर ध्यान न देने की वजह से होता है...

Advertisement
X
एक्‍सरसाइज नहीं करने वाली महिलाएं जल्दी बूढ़ी होती हैं
एक्‍सरसाइज नहीं करने वाली महिलाएं जल्दी बूढ़ी होती हैं

Advertisement

फिट रहना आपको पसंद है लेकिन एक्‍सरसाइज करना आपके बस की बात नहीं तो जरा हाल में हुए इस शोध पर नजर जरूर डाल लें.

...तो इन गलतियों की वजह से नहीं घट पाता है वजन

एक नए अध्‍ययन के अनुसार एक्‍सरसाइज नहीं करने वाली महिलाएं तेजी से बूढ़ी होती है. यह शोध 64 और 95 वर्ष की 1500 महिलाओं पर किया गया. इस के मुताबिक शोधकर्ताओं का कहना है कि जो महिलाएं आराम पसंद होती हैं उनके बॉडी सेल्स धीमे काम करना शुरू कर देते हैं और ऐसी महिलाएं जल्दी बूढ़ी हो जाती हैं.

नीतू कपूर से जानिए फिट रहने का फॉर्मूला

शोध में पाया गया है कि जो महिलाएं रोजाना 40 मिनट से कम समय तक हल्की से भारी शारीरिक मेहनत का काम करती हैं उनके शरीर में टेलोमीरिज छोटे होते हैं. टेलोमीरिज गुणसूत्रों को नष्ट होने से बचाने वाले डीएनए स्ट्रेंड्स के अंतिम हिस्सों पर लगे छोटे-छोटे कैप होते हैं. उम्र बढ़ने के साथ ये तेजी से और छोटे होते जाते हैं. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है ये टेलोमीरिज नेचुरली छोटे और वीक होते जाते हैं लेकिन हेल्दी लाइफस्टाइल अपना कर ऐसा होने से रोका जा सकता है.

Advertisement

वजन घटाने की सोच रहे हैं तो डाइट में शामिल करें ये सब्जी 

शोध टीम के प्रमुख के अनुसार, शोध में हमने पाया कि जो महिलाएं ज्यादा समय तक बैठी रहती हैं लेकिन अगर वह रोज कम से कम 30 मिनट तक एक्‍सरसाइज करती हैं तो उनके टेलोमीरिज छोटे नहीं होते.

वजन कम करना हैं तो पास्ता खाएं... 

अमेरिका में सेन डिएगो स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने एक शोध में यह बात कही है.

Advertisement
Advertisement