scorecardresearch
 

शरीर को नेचुरल तरीके से गर्म रखने के लिए आजमाएं ये उपाय

अगर हमारा शरीर अंदरूनी रूप से ही गर्म रहे तो...? जी हां, कई ऐसे उपाय हैं जिन्हें अपनाने से हमारा स्वास्थ्य तो बेहतर बनेगा ही. साथ ही इतने कपड़े पहनने की जरूरत भी नहीं रह जाएगी.

Advertisement
X
ये मसाले सर्दी में देंगे गर्मी का एहसास
ये मसाले सर्दी में देंगे गर्मी का एहसास

Advertisement

जैसे-जैसे तापमान गिरता जा रहा है, वैसे-वैसे हमारे शरीर पर कपड़ों की परत बढ़ती जा रही है. सिर से लेकर पैर तक हम न जाने कपड़ों की कितनी ही परतें ओढ़ रखते हैं. पर जरा सोचिए, अगर हमारा शरीर अंदरूनी रूप से ही गर्म रहे तो...? जी हां, कई ऐसे उपाय हैं जिन्हें अपनाने से हमारा स्वास्थ्य तो बेहतर बनेगा ही, साथ ही इतने कपड़े पहनने की जरुरत भी नहीं रह जाएगी.

आपने यह तो सुना ही होगा कि हमारा खानपान हमें ऊर्जा देने का काम करता है. इससे शरीर का तापमान बढ़ता है. खाने में कुछ विशेष मसालों का इस्तेमाल इस ऊर्जा को बढ़ाने का काम करते हैं. अदरक वाली चाय, मसालेदार चाय और ग्रीन टी पीना सर्दियों के लिहाज से विशेष रूप से फायदेमंद होता है.

इसके अलावा कुछ ऐसे मसाले भी हैं जिनके सेवन से शरीर को गर्म रखा जा सकता है.

Advertisement

1. जीरा
जीरे का इस्तेमाल हम आमतौर तड़का लगाने के लिए करते हैं. सर्दियों में जीरे के इस्तेमाल से शरीर गर्म रहता है.

2. अदरक
सर्दियों में हम कई तरीके से अदरक का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप चाहें तो इसे चाय में पकाकर ले सकते हैं या फिर काढ़े के तौर पर भी इसे प्रयोग में लाया जा सकता है.

3. दालचीनी
मसालेदार चाय के बारे में आपने सुना होगा. चाय में दालचीनी के इस्तेमाल से एक ओर जहां इसका स्वाद बढ़ जाता है वहीं इसके इस्तेमाल से शरीर भी गर्म रहता है. दालचीनी ब्लड-सर्कुलेशन को भी नियंत्रित रखने में मददगार होती है.

4. कालीमिर्च
कालीमिर्च का इस्तेमाल आप चाय में भी कर सकते हैं और सब्जी या सलाद में भी. एक ओर जहां इसके सेवन से वि‍भिन्न प्रकार के संक्रमण होने का खतरा कम हो जाता है, वहीं इससे शरीर का तापमान भी कुछ बढ़ जाता है.

5. इलायची
ठंड में इलायची वाली चाय पीना काफी फायदेमंद होता है. ये न केवल शरीर को गर्म रखने का काम करती है बल्कि दिल की सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती है.

Advertisement
Advertisement