scorecardresearch
 

बस एक खून जांच से कैंसर पता चलेगा, जानिये कितना सस्ता है...

वैज्ञानिकों ने एक ऐसी पद्धति विकसित की है, जिसमें सिर्फ ब्लड टेस्ट के जरिये ही कैंसर का पता लगाया जा सकेगा.

Advertisement
X
blood test
blood test

Advertisement

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के अध्ययनकर्ताओं ने एक नए प्रकार की सस्ती मॉलिक्यूलर रक्त जांच पद्धति विकसित की है. इस जांच से कैंसर की वृद्धि व फैलाव का शीघ्र ही पता लगाया जा सकेगा.

इस परीक्षण में सिर्फ एक ट्यूब में थोड़े से खून की जरूरत होती है. इससे खून में कैंसर कोशिकाओं द्वारा जारी किए जाने वाले डीएनए की मात्रा में छोटे आधार पर हुए आनुवांशिक परिवर्तन की पहचान हो सकेगी. इस शोध का प्रकाशन 'द जर्नल ऑफ मॉलिक्यूलर डॉयग्नोस्टिक' में किया गया है.

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर हैनली पी. जी. ने कहा कि मरीजों के ट्यूमरों की निगरानी के लिए सिर्फ रक्त परीक्षण की विधि मौजूद है, जो कि सिर्फ कुछ कैंसर के प्रकारों तक सीमित है. करीब सभी कैंसर मरीजों को पूरे शरीर में निगरानी की जरूरत होती है, जो ज्यादा खर्चीली, जटिल व समय लगने वाली प्रक्रिया है.

Advertisement

हैनली ने कहा कि इसके विपरीत मॉलिक्यूलर परीक्षण मरीज के हर बार अस्पताल आने पर संभव है, इसलिए इससे कैंसर की वृद्धि व फैलाव का जल्दी से पता लगाया जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement