scorecardresearch
 

#Friendshipday : दोस्तों को दें चॉकलेट, पेट की सेहत भी रहेगी अच्छी

आज फ्रेंडशिप डे है और आप आप अगर अपने दोस्तों को उपहार देने की सोच रहे हैं तो उन्हें चॉकलेट दें. क्योंकि इससे आपके दोस्तों की सेहत भी अच्छी रहेगी.

Advertisement
X
Represtational Photo
Represtational Photo

Advertisement

आज फ्रेंडशिप डे है और आप आप अगर अपने दोस्तों को उपहार देने की सोच रहे हैं तो उन्हें चॉकलेट दें. क्योंकि इससे आपके दोस्तों की सेहत भी अच्छी रहेगी. दरअसल, एक हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि चॉकलेट खाने से आंतों की सेहत अच्छी रहती है और आंतों की सेहत से एम्यून सिस्टम सीधे तौर पर प्रभावित होता है.

प्रोटीन से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे बादाम, अंडे, बीज, फलियां, मांस, दही, चीज और यहां तक कि चॉकलेट खाने से भी आंत के रोग से परेशान लोगों को राहत मिल सकती है. एक शोध में यह पता चला है.

कॉफी पीने वालों का दिल होता है ज्यादा मजबूत, जानिए क्‍यों...

शोध का निष्कर्ष बताता है कि जिन खाद्य पदार्थो में ट्रिप्टोफैन की पर्याप्त मात्रा होती है, उसमें मौजूद अमीनो एसिड प्रोटीन का निर्माण करता है. ऐसे खाद्य पदार्थ जब चूहे को खाने के लिए दिया गया तो उसमें ऐसी प्रतिरक्षी कोशिकाओं का विकास हुआ, जो पेट की गड़बड़ियों को दूर करती हैं.

Advertisement

आपकी ये आदतें कहीं बन ना जाएं कमर दर्द की वजह

अमेरिका के सेंट लुइस स्थित वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसीन के द रार्बट रॉक बेलिवेयू के प्रोफेसर मार्को कोलोना का कहना है कि हमने जीवाणुओं की प्रजाति के बीच में एक संबंध जोड़ने में सफलता प्राप्त की है. लैक्टोबारिसल रेयूटेरी पेट में पाए जानवाले जीवाणुओं में काफी सामान्य है और इसकी संख्या बढ़ने पर आंत संबंधी रोगों से बचाव होता है.

उन्होंने कहा कि चूहों को भोजन में जितना ज्यादा ट्रिप्टोफैन दिया गया, उनकी प्रतिरोधक क्षमता में उतनी ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई.

जानें, क्यों डिनर में जरूर शामिल करें इन 5 चीजों को...

यह शोध साइंस जर्नल में प्रकाशित किया गया है.

मनुष्यों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली कोशिकाएं चूहों की कोशिकाओं जैसी ही होती हैं.

 

Advertisement
Advertisement