scorecardresearch
 

इंसानों से बेहतर सर्जरी कर सकते हैं रोबोट

आने वाला समय रोबोट्स का है. मेडिकल के क्षेत्र में इसकी उपयोगिता पर एक अध्ययन किया गया और पाया गया कि यह इंसानों से बेहतर हैं. जानिये क्या है पूरी रिपोर्ट...

Advertisement
X
Robotic Surgery
Robotic Surgery

Advertisement

आने वाले समय में मेडिकल क्षेत्र में रोबोट्स का चलन बढ़ेगा. मेडिकल के क्षेत्र में रोबोट्स की उपयोगिता पर किए गए एक अध्ययन में दावा किया गया है कि इंसानों के मुकाबले रोबोट्स बेहतर सर्जन साबित हो सकते हैं और वो किसी भी पेचीदा सर्जरी को बखूबी निभा सकते हैं और वो भी बिना किसी जाखि‍म के.

अपनी तरह के एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि रोबोट मदद से की जाने वाली पेट की सर्जरी ज्यादा सुरक्षित एवं प्रभावी होती हैं. अमेरिका में एक गैर लाभकारी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली एलियाना हेल्थ के शोधकर्ताओं ने कहा कि रोबोटिक प्रौद्योगिकी सर्जनों को सर्जरी के दौरान बेहतर दृश्य दिखाती है और मरीज के शरीर में अतिरिक्त चीरे लगाए बिना ही द्रव में पाई जाने वाली गांठों को हटाया जा सकता है.

Advertisement

फेफड़ों का कैंसर: क्या आप जानते हैं ये बातें...

एलियाना के सेवानिवृत्त सर्जन और अध्ययन के प्रमुख निरीक्षक डेनियल डन ने कहा, तकनीकी जटिलताओं के कारण और सर्जन एवं ऑपरेशन कक्ष के कर्मियों के लिए जरूरी कौशल के कारण कुछ ही केंद्रों ने इस प्रक्रिया के लिए रोबोट्स को अपनाया है. उन्होंने कहा, लेकिन रोबोटिक बाजुएं घूम सकती हैं. वे ऐसी जगहों पर जा सकती हैं, जहां इंसानी हाथ कभी नहीं जा सकते. शोधकर्ताओं ने लगभग 100 मरीजों का अध्ययन किया. इनमें से अधिकतर को कैंसर था.

थायरॉइड है तो इन 5 चीजों से करें परहेज

शोधकर्ताओं ने चिकित्सीय एवं सुरक्षा संबंधी जानकारी की व्याख्या की और उनके बचने के आंकड़ों का विश्लेषण किया. यह अध्ययन डिसीजेज ऑफ द एसोफेगस नामक जरनल में प्रकाशित किया गया.

 

Advertisement
Advertisement