scorecardresearch
 

गन्ना तनाव कम कर बढ़ाता है नींद

अगर आपको नींद नहीं आती और अक्सर तनाव में रहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. शोधकर्ताओं के अनुसार गन्ने का रस पीने से तनाव कम होता है और नींद अच्छी आती है.

Advertisement
X
Sugar Cane
Sugar Cane

Advertisement

उन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है, जिनकी तनाव के कारण नींद पूरी नहीं हो पाती. भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक के नेतृत्व में शोधकर्ताओं ने पाया कि गन्ने और अन्य प्राकृतिक उत्पादों में पाए जाने वाला एक सक्रिय तत्व तनाव को खत्म कर नींद बढ़ा देता है.

शोध में पाया गया कि वर्तमान में उपलब्ध नींद की गोलियां तनाव पर कोई असर नहीं करतीं और उनके काफी दुष्प्रभाव भी होते हैं.

बच्चों के गले में मौजूद जीवाणु बन सकता है जोड़ों में संक्रमण का कारण

महेश कौशिक और जापान के त्सुकूबा यूनिवर्सिटी के योशिहिरो उरादे के नेतृत्व में शोधकर्ताओं ने पाया कि ऑक्टाकोसोनॉल तनाव को कम कर देता है और नींद को वापस सामान्य स्तर पर ले आता है.

जानिये, मां के दूध में ऐसा क्या होता है, जो बच्चों को संक्रमण से बचाता है...

Advertisement

यह यौगिक पदार्थ विभिन्न दैनिक खाद्य पदार्थों जैसे कि गन्ना, चावल की भूसी, गेहूं के बीज का तेल, मधुमक्खी मोम आदि में प्रचुर मात्रा में मौजूद है.

3 साल के इस बच्चे को नहीं आता रोना, टूट गया पैर फिर भी आंखों से नहीं निकला आंसू, जानिये क्यों...

पत्रिका 'साइंटिफिक रिपोर्ट्स' में प्रकाशित शोध के मुताबिक खून के प्लाज्मा में कोर्टिकोस्टेरोन का स्तर बढ़ने से मानव में तनाव बढ़ता है.

शोधकर्ताओं ने पाया कि ऑक्टाकोसैनल एक यौगिक पदार्थ है, जो गन्ने के रस में पाया जाता है. यह तनाव के कारण अनिंद्रा के उपचार के लिए उपयोगी हो सकता है.

 

Advertisement
Advertisement