scorecardresearch
 

टीनेजर ने बनाया ऐसा अंडरगार्मेंट जो करेगा डॉक्टर का काम

मेक्सिको के रहने वाले किशोर ने एक ऐसे अंडरगार्मेंट का निर्माण किया है, जो डॉक्टर की तरह खतरनाक बीमारियों की जानकारी देगा. कैसे, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
X
प्रतिकात्मक फोटो
प्रतिकात्मक फोटो

Advertisement

ब्रेस्ट कैंसर के बारे में तो आपने सुना ही होगा. ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है. ब्रेस्ट में होने वाला गांठ कैंसर का कारण बन सकता है. कभी- कभी औरतें शर्मिंदगी के कारण भी सही वक्त पर परामर्श नहीं लेती. लेकिन अगर इसे सही समय पर पहचान लिया जाए तो इसका इलाज संभव है. पर हाल ही में बीबीसी की एक खबर के मुताबिक मेक्सिको के एक किशोर ने ऐसा अंडरगार्मेट बनाया है, जिसे पहन कर इस बीमारी के लक्षणों का पता लगाया जा सकता है.

टीनेजर ने बनाई ये खास ब्रा

जी हां, मेक्सिको में रहने वाले 18 साल के जुलिअस रायन कैंटू ने एक ऐसा अंडरगार्मेंट बनाया है, जिसे पहन कर ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों का एडवांस में पता लगाया जा सकता है. इस अंडरगार्मेंट को ‘ईवा ब्रा’ का नाम दिया गया है. इस ब्रा की खासियत ये है कि ब्रेस्ट में होने वाले किसी भी परिवर्तन के बारे में ये आपको अलर्ट करती रहेगी. महिलाओं के लिए ये इन्वेंशन किसी चमत्कार से कम नहीं.

Advertisement

मां को ब्रेस्ट कैंसर होने के बाद बनाई ये ब्रा
दरअसल, जुलिअस जब 13 साल के थे तब उन्होंने अपनी मां को ब्रेस्ट कैंसर से जूझते देखा था. पर अब इस ब्रा की मदद से हजारों लोगों की जान बचाई जा सकती है.

ब्रा में लगे हैं बायोमेट्रिक सेन्सर्स
जूलियन ने अपने तीन दोस्तों क साथ मिल के इस ब्रा को बनाया है. इस ब्रा में लगभग 200 बायोमेट्रिक सेन्सर्स लगे हैं, जो की ब्रेस्ट के शेप, टेम्परेचर और वजन को मॉनि‍टर करेंगे.

ईवा ब्रा से जुड़ी कुछ खास बातें...

1. बायोमेट्रिक सेन्सर्स ब्रेस्ट में होने वाले बदलावों को मॉनि‍टर करेंगे.

2. एक ऐप कि मदद से महिलाओं को उनके ब्रेस्ट में होने वाले गंभीर बदलावों के बारे में जानकारी मिलेगी.

3. औरतों को ईवा ब्रा को हफ्ते में 60-90 मिनट के लिए पहनना होगा.

Advertisement
Advertisement