scorecardresearch
 

आपको बीमारी से हमेशा दूर रखेंगे ये 7 काम

हमेशा निरोग और स्वस्थ बने रहना चाहते हैं तो ये 7 टिप्स आपके काम आएंगे. जानिये क्या हैं वो सात उपाय...  

Advertisement
X
फिट रहने के लिए करें ये 7 काम
फिट रहने के लिए करें ये 7 काम

Advertisement

बदलते मौसम और बिगड़ती जीवन शैली के कारण लोग आजकल ज्यादा बीमार पड़ने लगे हैं. लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बहुत कम हो गई है, जिसके कारण वो आसानी से रोगाणुओं का शिकार हो जाते हैं. लेकिन हम आपको 7 ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिससे आप बीमारियों से दूर रहेंगे.

अंडा खाकर 15 दिनों में यूं घटाएं वजन

1. आजकल के लोग तनाव में बहुत रहते हैं. तनाव लोगों को अंदर ही अंदर खत्म कर देती है. इसलिए जरूरी है कि आप अपनी जिंदगी से तनाव मिटा दें.
2. सफाई पर जरूर ध्यान दें. ज्यादातर बीमारियां गंदगी के कारण होती हैं. गंदगी में बैक्टीरिया पैदा होते हैं और आपको बीमार कर देते हैं.
3. आस-पास के परिवेश की ही नहीं शरीर की गंदगी पर भी ध्यान दें. खाना खाने से पहले हाथ जरूर साबुन से धोएं.
4. थकान महसूस होने पर आराम कर लें. बाहर न जाएं. अगर थकान में भी आप बाहर जाएंगे तो बीमार पड़ने का खतरा बढ़ जाएगा.
5. रोजाना आधा घंटा एक्सरसाइज करें.
6. अपनी डाइट का ध्यान रखें. खाने में प्रोटीन और विटामिन जरूर लें. फास्ट फूड पर ज्यादा ध्यान न दें.
7. डॉक्टर से बिना पूछे कोई दवा न लें और छोटी-छोटी बीमारियों पर पेन किलर लेना बंद कर दें. पेन किलर हानिकारक होती हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement