scorecardresearch
 

रोजाना पीएंगे ये ड्रिंक, तो कभी नहीं होगी खांसी

खांसी ठीक करने के लिए दवाओं पर निर्भर होने की जरूरत नहीं. खांसी चाहे जैसी हो, गर्म पानी है अचूक इलाज. जानें कैसे...

Advertisement
X
cold and cough
cold and cough

Advertisement

एक शोध के अनुसार युवाओं और बुजुर्गों को साल में औसतन चार से छह बार खांसी होती है. कुछ लोगों को पूरे साल थोड़ी-थोड़ी खांसी रहती है. ऐसे में डॉक्टर दवाओं पर निर्भर रहने की बजाय गर्म पानी पीने और घरेलू उपाय की सलाह देते हैं.

गर्म पानी का असर
गले में इंफेक्शन की वजह से सूजन आ जाती है. गर्म पानी आपको राहत दे सकता है. गर्म पानी बढ़ी हुई टॉन्सिल में भी आराम पहुंचाता है. दरअसल, गर्म पानी सांस नली में जमे कफ को साफ करता है और ऐसा होते ही मरीज को आराम मिलना शुरू हो जाता है.

प्रदूषण से बीमार नहीं होना चाहते, तो अपनाएं ये 5 उपाय

नहीं होगी खांसी
‘अर्काइव ऑफ पिडियाट्रिक एंड एडोलटेंट मेडिसिन’ में प्रकाि‍शत रिपोर्ट में दावा किया गया है‍ कि कोई व्यक्ति अगर रेगुलर गर्म पानी पीता रहे तो उसे सर्दी खांसी होने की आशंका 50 फीसदी तक घट जाती है.

Advertisement

प्रदूषण से 40% तक बढ़ गए हैं गले और सांस की तकलीफ के मरीज...

नींबू शहद
गर्म पानी में नींबू और शहद मिलाकर भी पीया जा सकता है. नीबू जहां इम्यून सिस्टम मजबूत बनाता है, वहीं शहद कफ काटता है.

कैसे बनाएं
एक कप गर्म पानी में दो चम्मच शहद और नीबू का रस मिलाएं. आप इसे दिन में दो से चार बार चाय की तरह पी सकते हैं.

प्रदूषण से शरीर को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए पिएं नींबू पानी...

इन्हें न ख‍िलाएं शहद
अगर आपका बच्चा एक साल से छोटा है तो उसे ज्यादा शहद खि‍लाना खतरनाक हो सकता है. सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल की हालिया रिपोर्ट के अनुसार शहद में क्लोस्ट्रीडियम बोटोलिनम नाम का तत्व पाया जाता है, जिससे न्‍यूबॉर्न्‍स में फूड प्वॉइजनिंग हो जाती है.

Advertisement
Advertisement