scorecardresearch
 

माइग्रेन के दर्द से बचना है तो कभी ना खाएं ये 5 फूड

माइग्रेन का दर्द बहुत भयानक होता है. अगर आप नहीं चाहते कि आपको कभी यह दर्द झेलना पड़े तो इन 5 फूड्स से आप जरूर दूर रहें.

Advertisement
X
माइग्रेन के दर्द से बचना है तो कभी ना खाएं ये 5 फूड
माइग्रेन के दर्द से बचना है तो कभी ना खाएं ये 5 फूड

Advertisement

माइग्रेन आजकल आम सी बीमारी बन गई है. ये दर्द कभी भी और कहीं भी हो सकता है. यूं तो माइग्रेन होने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन ये एक अनुवांशिक बीमारी भी है. मतलब, अगर आपके घर में कोई माइग्रेन का पेशेंट रह चुका है तो हो सकता है कि उसकी ये प्रॉब्लम ट्रांसफर हो जाए.

मोटापा ही नहीं किडनी के रोग से भी बचाती है ग्रीन टी

माइग्रेन में सिर के एक ओर तेज दर्द उठता है. इस दर्द को बर्दाश्त कर पाना वाकई बहुत मुश्क‍िल है. उल्टी आना, चक्कर आना और थकान महसूस होना माइग्रेन के प्रमुख लक्षण हैं. माइग्रेन का दर्द सिर के एक हिस्से में होता है इसलिए इसे आम बोलचाल में अधकपारी भी कहते हैं.

...तो इसलिए पुरुषों के मुकाबले ज्यादा जीती हैं औरतें

Advertisement

अगर आप इस बीमारी से बचना चाहते हैं तो आपको कुछ फूड्स बिल्कुल भी नहीं खाने चाहिए. लेकिन आप ये भी जान लें कि सिर्फ खान-पान से ही माइग्रेन नहीं होता इसके कई और कारण भी होते हैं. खराब लाइफस्टाइल , स्ट्रेस, साइकोलॉजिकल फैक्टर्स और हार्मोन्स में गड़बड़ी से भी यह समस्या होती है. जानते हैं ऐसे कौन से फूड हैं जिनसे दूर लहने में ही समझदारी है.

1. चीज लवर्स के लिए यह बुरी खबर हो सकती है. दरअसल रखे हुए चीज में सैचुरेटेड टायरामाइन होता है. इससे माइग्रेन का अटैक आ सकता है.

2. मीट, हॉट डॉग जैसे फूड्स में सोडियम नाइट्रेट होता है. सोडियम नाइट्रेट माइग्रेन का दर्द पैदा कर सकता है.
3. प्रोसेस्ड फूड में एमएसजी, मोनोसोडियम ग्लूटामेट पाया जाता है. इससे भी आप माइग्रेन के रोगी बन सकते हैं.
4. कैफीन का सेवन ज्यादा मात्रा में करने से भी माइग्रेन हो सकता है.
5. चॉकलेट और रेड वाइन में फिनाइलेथाइमाइन पाया जाता है जो आपमें माइग्रेन का दर्द पैदा कर सकता है.

Advertisement
Advertisement