scorecardresearch
 

क्या अनचाहे बालों ने आपके चेहरे की खूबसूरती छीन ली है?

हाथ और पैर के अनचाहे बालों को तो हम वैक्सिंग से दूर कर सकते हैं लेकिन चेहरे पर हर बार वैक्स कराना नुकसानदेह हो सकता है. इसके अलावा हर बार थ्रेडिंग कराना भी इतना आसान नहीं है.

Advertisement
X
चेहरे के अनचाहे बालों को दूर करेंगे ये घरेलू उपाय
चेहरे के अनचाहे बालों को दूर करेंगे ये घरेलू उपाय

Advertisement

हाथ और पैर के अनचाहे बालों को तो हम वैक्सिंग से दूर कर सकते हैं लेकिन चेहरे पर हर बार वैक्स कराना नुकसानदेह हो सकता है. इसके अलावा हर बार थ्रेडिंग कराना भी इतना आसान नहीं है. थ्रेडिंग के दौरान कई बार तो खून तक आ जाता है. ऐसे में हेयर ट्रीटमेंट ही एकमात्र उपाय रह जाता है लेकिन ये ट्रीटमेंट इतने महंगे होते हैं कि हर कोई इन्हें नहीं करा सकता.

ऐसे में अगर आप घरेलू उपायों पर भरोसा करें तो इन अनचाहे बालों से राहत पा सकती हैं. हालांकि इन घरेलू उपायों का असर कुछ दिन बाद ही नजर आता है लेकिन न तो इनका कोई साइड-इफेक्ट है और न ही ये बहुत महंगे ही होते हैं.

इन पांच घरेलू उपायों को आजमाकर आप भी चेहरे के बालों से छुटकारा पा सकती हैं:

Advertisement

1. चीनी और नींबू का रस
दो चम्मच चीनी और दो चम्मच नींबू का रस ले लें. इन दोनों को आपस में अच्छी तरह मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. चीनी के पार्टिकल्स डेड स्क‍िन को साफ करने का काम करते हैं. इस पेस्ट को हल्का गर्म कर लें. फिर ठंडा होने के लिए छोड़ दें. अगर चीनी के कण पूरी तरह घुल नहीं पाए हों तो इसमें पानी की कुछ मात्रा भी मिला सकते हैं. जब पेस्ट ठंडा हो जाए तो इसे बालों वाली जगह पर हेयर ग्रोथ की डायरेक्शन में ही लगाएं. इसे सूखने दें और करीब 20 मिनट बाद धो लें.


सप्ताह में तीन बार इस प्रक्रिया को करने से बहुत जल्दी फर्क नजर आने लगेगा.

2. नींबू और शहद का पैक

दो चम्मच चीनी, दो चम्मच नींबू का रस और एक चम्म्च शहद ले लें. इसके अलावा अगर कॉर्नस्टार्च मिल सके तो और भी अच्छा. इसके बाद चीनी, नींबू के रस और शहद को मिला लें. इस मिश्रण को तीन मिनट तक गर्म होने दें. गर्म करने के बाद ये वैक्स की तरह हो जाएगा. अगर आपको लगता है कि ये पेस्ट बहुत गाढ़ा हो गया है तो इसमें पानी भी मिला सकती हैं. चेहरे के जिस हिस्से में बाल हैं वहां कॉर्नस्टार्च लगाकर उसके ऊपर इस मिश्रण को लगाएं. एक वैक्सिंग स्ट्रिप से हेयर ग्रोथ की अपोजिट डायरेक्शन में खींच लें. इस उपाय को भी आप सप्ताह में दो से तीन बार इस्तेमाल में ला सकती हैं.

Advertisement

3. ओटमील और केले का उपाय

दो चम्मच ओटमील और और एक पूरी तरह पका हुआ केला ले लें. ओटमील और केले को अच्छी तरह पीस लें. इसे बालों के ऊपर लगाकर गोलाई में मसाज करें. करीब 15 मिनट तक मसाज करें. आपके हाथ हेयर ग्रोथ की अपोजिट डायरेक्शन में होने चाहिए. इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. इस उपाय को सप्ताह में एकबार करना ही पर्याप्त है.

4. तुलसी की पत्त‍ियों और प्याज के इस्तेमाल से

दो प्याज ले लें और एक मुट्ठी तुलसी की पत्त‍ियां. प्याज की परतों के ऊपर चिपकी हुई मेंबरेन को निकाल दें. इसमें तुलसी की पत्त‍ियों को पीसकर डाल दें. इस मिश्रण को एकसाथ पीस लें. चेहरे के जिस हिस्से पर बालों की ग्रोथ है वहां इस पेस्ट को लगाएं. 20 मिनट तक पेस्ट को लगाकर छोड़ दें. इसके बाद नॉर्मल पानी से इसे धो लें. इस उपाय को आप सप्ताह में तीन से चार बार कर सकती हैं.

5. हल्दी और दूध से

एक या दो चम्मच हल्दी का पाउडर ले लें. हल्दी के पाउडर को दूध या फिर गुलाब जल में मिलाकर कुछ देर के लिए यूं ही छोड़ दें. हो सके तो इसे पीसकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं. 15 से 20 मिनट तक इसे यूं ही लगा रहने दें और जब ये पैक सूख जाए तो चेहरे को साफ पानी से धो लें. अगर आपके चेहरे काफी मोटे बाल हैं तो इसमें आप चोकर की कुछ मात्रा भी मिला सकते हैं.

Advertisement
Advertisement