scorecardresearch
 

स्टडी: भाई-बहन नहीं, पेट्स होते हैं बच्च‍ियों के बेस्ट फ्रेंड

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्र‍िज के एक हालिया अध्ययन में यह खुलासा किया गया है कि बच्च‍ियां अपने भाई-बहनों से ज्यादा घर के पालतू जानवरों के करीब होती हैं. जानिये क्या है पूरी रिपोर्ट...

Advertisement
X
पेट्स होते हैं बेस्ट फ्रेंड
पेट्स होते हैं बेस्ट फ्रेंड

आपने अक्सर सुना होगा कि पालतू जानवर हमारे अच्छे दोस्त होते हैं, अब एक हालिया अध्ययन में यह बात साबित भी कर दी गई है. खासतौर से बच्च‍ियों के लिए पेट्स भाई-बहनों से भी ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं.

Advertisement

आपने नहीं सुना होगा लहसुन के दूध का ये चमत्कारी फायदा

यह यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्र‍िज की हालिया अध्ययन में दावा किया गया है. किशोर बच्च‍ियों पर आधारित इस अध्ययन की रिपोर्ट के अनुसार बच्च‍ियां अपने भाई-बहनों के रिश्ते से ज्यादा पेट्स के साथ भावनात्मक जुड़ाव महसूस करती हैं.

प्रेग्नेंसी में ये एक चीज खाएंगे तो गारंटी बच्चा स्मार्ट होगा...

रिपोर्ट के मुताबिक पेट्स के साथ ज्यादा घुलने-मिलने वाले बच्चों की सोशल स्क‍िल्स ऐसे बच्चों के मुकाबले बेहतर पाई गई है, जो पेट्स के साथ नहीं खेलते या उनके साथ मिलनसार नहीं हैं.

मोटापे जितना ही खतरनाक है डिप्रेशन

जरनल ऑफ अप्लायड डेवलपमेंट साइकोलॉजी में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार हालांकि सभी बच्चे पेट्स पसंद करते हैं, पर बच्च‍ियों को पेट्स के ज्यादा करीब पाया गया. यहां तक कि अपने दोस्तों और भाई-बहनों से भी ज्यादा वो अपने पेट्स को पसंद करती हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement