मशहूर लॉन्जरी ब्रांड विक्टोरियाज सीक्रेट ने एक खास तरह की ब्रा पेश की है. यह कोई आम ब्रा नहीं है, बल्कि हार्ट रेट मॉनीटर कॉम्पैटिबल स्पोर्ट्स ब्रा है. इसके कपड़े में दिल की धड़कनें मापने के लिए सेंसर्स लगे हुए हैं. ‘इनक्रेडिबल बाई विक्टोरियाज सीक्रेट हार्ट-रेट मॉनीटर कॉम्पैटिबल स्पोर्ट्स ब्रा’ नाम की इस ब्रा की कीमत 72.50 से 75.50 डॉलर यानी करीब 4400 से 4700 रुपये के बीच रखी गई है.
हालांकि इस ब्रा के फैब्रिक में हार्ट रेट जांचने के लिए सेंसर्स लगे हुए हैं. लेकिन इस ब्रा को खरीदने की इच्छुक महिलाओं को ब्रा में अपने दिल से जुड़े डाटा को देखने के लिए अलग से हार्ट रेट मॉनीटर डिवाइस खरीदने की जरूरत पड़ती है. बाजार में मौजूद ज्यादातर मॉनीटर्स के साथ यह कॉम्पैटिबल है.
विक्टोरियाज सीक्रेट की इस ब्रा में इस्तेमाल की गई तकनीक के पीछे ‘क्लोथिंग प्लस’ नाम की कंपनी है. यही कंपनी एडिडास और अंडर आर्मर के लिए भी स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजी मुहैया कराती है. इसी साल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस) में पहनने योग्य टेक्ननोलॉजी ने धूम मचा दी थी. इसमें सेंसोरिया फिटनेस ब्रा, टीशर्ट और सॉक्स दिखाए गए थे, जिन्हें किसी भी स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है. ये सभी उत्पाद दौड़ने और वॉक करने वाले लोगों के लिए बनाए गए थे जो अपनी सेहत और वर्कआउट पर नजर रखना चाहते हैं.
इससे पहले पिछले साल माइक्रोसॉफ्ट भी स्मार्ट ब्रा पेश कर चुकी है. इस ब्रा में अलग कर सकने लायक सेंसर्स लगे हैं, जो दिल और स्किन की हरकतों पर नजर रखती है. यही नहीं स्मार्ट ब्रा यह भी पता लगा सकती है कि इसे पहनने वाली महिला स्ट्रेस में तो नहीं है.