scorecardresearch
 

सिरके में छिपा है फिल्मी हस्तियों की खूबसूरती का राज

बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, हर ओर फिल्मी हस्ति‍यों के हुस्न की चर्चा रहती है. दुनिया उनकी दमकती त्वचा की दीवानी है, लेकिन खास बात यह है कि अब सितारों की खूबसूरती का राज खुल गया है. दरअसल, ये हस्तियां अपनी त्वचा को जवां बनाए रखने और वजन कम करने के लिए रोज सुबह ऐसा ड्रिंक लेती हैं, जिसमें सिरका हो.

Advertisement
X
हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगन फॉक्स की फाइल फोटो
हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगन फॉक्स की फाइल फोटो

बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, हर ओर फिल्मी हस्ति‍यों के हुस्न की चर्चा रहती है. दुनिया उनकी दमकती त्वचा की दीवानी है, लेकिन खास बात यह है कि अब सितारों की खूबसूरती का राज खुल गया है. दरअसल, ये हस्तियां अपनी त्वचा को जवां बनाए रखने और वजन कम करने के लिए रोज सुबह ऐसा ड्रिंक लेती हैं, जिसमें सिरका हो.

Advertisement

हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मेगन फॉक्स का कहना है कि वह अपने खूबसूरत दांतों को चमकदार बनाए रखने के लिए सेब के सिरके और पानी से उसकी सफाई करती हैं. उनका दावा है कि यह पूरे मुंह की सफाई कर देता है.

वेबसाइट डेलीमेल के मुताबिक, सुपर मॉडल मिरांडा केर सलाद के साथ सिरके का इस्तेमाल पसंद करती हैं तो एक्ट्रेस ग्वेनेथ पाल्त्रो और सिंगर मडोना अपने चेहरे को तरोताजा बनाए रखने के लिए भी सिरके का इस्तेमाल करती हैं. एक्टर्स के सिरका प्रेम को देखते हुए कुछ रेस्त्रां ने तो पूरी तरह सिरके से ही बने फूड एंड ड्रिंक की लिस्ट तैयार कर ली है.

लंदन के हैकनी स्थित 'रॉ डक' रेस्त्रां ने सिरके वाले फूड एंड ड्रिंक के लिए एक अलग मेन्यू ही तैयार कर लिया है. रेस्त्रां के मालिक रॉरी मैककोयर कहते हैं, 'ये पदार्थ पाचन में भी लाभकारी होते हैं. हम जब भी पाचन में सहयोगी प्रोबियोटिक के बारे में सोचते हैं तो दिमाग में दही से बने पदार्थ ही आते हैं, लेकिन असल में सिरका सबसे प्रभावी पाचक होता है. मैं हर रोज सिरके का उपयोग करना पसंद करता हूं.'

Advertisement

न्यूट्रिशन एक्सपर्ट कैटी मैसन भी सिरका को लाभकारी बताते हुए कहती हैं कि सिरका सदियों से अचार, मुरब्बे, छौंका लगाने, साफ-सफाई और स्वास्थ्य के लिए अनेकों प्रकार से उपयोग किया जाता रहा है.

Advertisement
Advertisement