नए अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि रजोनिवृत्त महिलाओं में स्तन कैंसर के बढ़ते जोखिम का ब्रा पहनने से कोई संबंध नहीं है.
अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में महामारी विज्ञान के छात्र लू चेन ने कहा, 'विकासशील देशों की तुलना में विकसित देशों में स्तन कैंसर आम होने का एक कारण ब्रा पहनने के तरीके को माना जाता था. इसे लेकर मतभेद भी रहे हैं.'
अध्ययन में सामने आया कि महिलाओं में स्तन कैंसर के बढ़ते जोखिम का ब्रा पहनने के तरीके से कोई लेना-देना नहीं है. चान ने कहा, 'कौन सा ब्रा या किस उम्र में महिलाएं ब्रा पहनती हैं, के स्तन कैंसर से जुड़े होने का कोई सबूत सामने नहीं आया.'
यह अध्ययन 55-74 वर्ष की आयु वर्ग की एक हजार से ज्यादा महिलाओं पर किया गया. यह अध्ययन पत्रिका 'कैंसर एपिडेमियोलॉजी, बायोमाकर्स एंड प्रीवेन्शन' में प्रकाशित हुआ है.