scorecardresearch
 

पब्ल‍िक टॉयलेट यूज करने के हो सकते हैं ये 7 नुकसान

पब्ल‍िक टॉयलेट में इंफेक्शन न केवल टॉयलेट सीट से फैलने का खतरा होता है बल्क‍ि दरवाजे, टॉयलेट पेपर और सोप से भी इंफेक्शन हो सकता है. अध्ययनों की मानें तो पब्ल‍िक टॉयलेट में हेपेटाइटिस ए, ई कोली, स्ट्रेप्टोकोकस जैसे रोगाणुओं के मौजूद होने की आशंका बहुत अधिक होती है.

Advertisement
X
पब्ल‍िक टॉयलेट यूज करने वालों को हो सकती हैं ये समस्याएं
पब्ल‍िक टॉयलेट यूज करने वालों को हो सकती हैं ये समस्याएं

Advertisement

इस बात से शायद ही कोई इनकार कर पाए कि पब्ल‍िक टॉयलेट यूज करने वालों को इंफेक्शन होने का खतरा हमेशा बना रहता है. पब्ल‍िक टॉयलेट का इस्तेमाल करना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है क्योंकि इन टॉयलेट्स में कई तरह के बैक्टीरिया होने की आशंका बहुत अधिक होती है.

पब्ल‍िक टॉयलेट में इंफेक्शन न केवल टॉयलेट सीट से फैलने का खतरा होता है बल्क‍ि दरवाजे, टॉयलेट पेपर और सोप से भी इंफेक्शन हो सकता है. अध्ययनों की मानें तो पब्ल‍िक टॉयलेट में हेपेटाइटिस ए, ई कोली, स्ट्रेप्टोकोकस जैसे रोगाणुओं के मौजूद होने की आशंका बहुत अधिक होती है.

ऐसे में कोशिश करें कि कम से कम पब्ल‍िक टॉयलेट यूज करें और अगर कोई दूसरा विकल्प न हो तो साफ टॉयलेट का ही इस्तेमाल करें. टॉयलेट यूज करने से पहले फ्लश कर लें और पेपर से सीट को पोंछ लें. हाथ धोने के लिए सिर्फ पानी काफी नहीं, किसी अच्छे एंटी-बैक्टीरियल सोप या लिक्व‍िड का इस्तेमाल करें.

Advertisement

पब्ल‍िक टॉयलेट का इस्तेमाल करने के हो सकते हैं ये नुकसान?

1. बैक्टीरिया के फैलने का खतरा बढ़ जाता है.

2. स्क‍िन इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है.

3. यीस्ट इंफेक्शन होने का खतरा भी बढ़ जाता है.

4. सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन होने का खतरा भी बढ़ जाता है.

5. पेट से जुड़ी कई तरह की बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है.

6. वजाइनल इंफेक्शन होने का खतरा भी बढ़ जाता है.

7. गुप्तांगों में घाव होने की आशंका भी काफी बढ़ जाती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement