scorecardresearch
 

औरतों को नहीं यूज करनी चाहिए मर्दों की ये खास चीजें

क्या आप भी एक ऐसी पत्नी पत्नी हैं जो अपने पति के ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स को बेहिचक इस्तेमाल करती हैं? कई बार बीवियां अपने पति का परफ्यूम और रेजर इस्तेमाल कर लेती हैं. पर क्या आप इसके नुकसान जानती हैं?

Advertisement
X
मर्दों के ब्यूटी प्रोडक्ट
मर्दों के ब्यूटी प्रोडक्ट

Advertisement

क्या आप भी एक ऐसी पत्नी पत्नी हैं जो अपने पति के ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स को बेहिचक इस्तेमाल करती हैं? कई बार बीवियां अपने पति का परफ्यूम और रेजर इस्तेमाल कर लेती हैं.

इन चीजों को इस्तेमाल करने के दौरान उनके दिमाग में गलती से भी ये ख्याल नहीं आता है कि ये चीजें उन्हें नुकसान पहुंचा सकती हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं पति की इन चीजों को यूज करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है.

डर्मेटोलॉजिस्ट की मानें तो औरत और मर्द के स्क‍िन स्ट्रक्चर में बहुत फर्क होता है. उनके हॉर्मोन्स भी अलग तरह से काम करते हैं और अलग तरह से ही प्रभाव भी डालते हैं. आमतौर पर मर्दों की स्क‍िन 20 से 30 फीसदी ज्यादा मोटी होती है. उनकी त्वचा महिलाओं की तुलना में कम पानी सोखती है.

Advertisement

इसके अलावा उनकी स्क‍िन की परत जल्दी-जल्दी उतरती भी रहती है. ऐसे में मर्दों के लिए जो भी ब्यूटी प्रोडक्ट बनाया जाता है, उन्हें बनाने में इन बातों का खास ख्याल रखा जाता है. अब अगर आप अपने पति की इन चीजों को रोजाना इस्तेमाल करती हैं तो आपकी स्क‍िन डैमेज हो सकती है. मर्दों वाली क्रीम लगाने से हो सकता है आप जल्दी ही बूढ़ी नजर आने लगें क्योंकि इनके इस्तेमाल से झुर्रियां जल्दी पड़ती हैं.

Advertisement
Advertisement