scorecardresearch
 

चौंकाने वाला खुलासा, Workout बन सकता है मोटापा, डायबिटीज की वजह

वर्कआउट और कसरत शरीर के लिए जरूरी है. पर क्या आप ये जानते हैं की जरूरत से ज्यादा वर्कआउट बीमारी का कारण भी बन सकता है. यह चौंकाने वाला तथ्य हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में सामने आया है.

Advertisement
X
workout
workout

Advertisement

एक हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में वर्कआउट को लेकर चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है. अध्ययन की रिपोर्ट के अनुसार जहां एक ओर वर्कआउट शरीर को फ‍िट रखने में मददगार साबित होता है, वहीं दूसरी ओर इसकी अध‍िकता जोख‍िम भरी बीमारियों का कारण बन सकता है.

दुनिया की सबसे वजनी महिला का 5 दिनों में घटा 30 KG weight

अध्ययन की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि जरूरत से ज्यादा वर्कआउट आंतों में मौजूद बैक्टीरिया की संरचना को बिगाड़ देता है, जिसकी वजह से पाचनतंत्र प्रभावित होता है. यही नहीं वर्कआउट की अध‍िकता कई दूसरी गंभीर बीमारियों को भी न्योता देता है.

बढ़ता वजन बन सकता है कमजोर याददाश्त की वजह

शरीर में आंतो का योगदान

जैसा कि हम जानते हैं आंत हमारे शरीर का सबसे अहम हिस्सा है और हद से ज्यादा शारीरिक तनाव शरीर के इस हिस्से को कई जानलेवा बीमारियों के करीब ला सकता है. आंत खाना पचाने में मदद करता है और विटामिन बी ,के जैसे कई पोषक तत्व हमारे शरीर को देता है.

Advertisement

इलाज के लिए मिस्र से मुंबई पहुंची दुनिया की सबसे मोटी महिला

ज्यादा वर्कआउट के कारण हो सकती हैं ये बीमारियां

जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज़ हमारे शरीर को इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन, अधिक वजन और मोटापा, अस्‍थमा, कोलोरेक्टल और कोलोन कैंसर जैसी बड़ी और गंभीर बीमारियों का शिकार बना सकता है. आंतों के माइक्रोबायोटा को सबसे बड़ी वजह माना जाता है शरीर की थकावट के लिए.


Advertisement
Advertisement