scorecardresearch
 

दुनिया के सबसे मोटे व्यक्ति की सर्जरी के बाद मौत

दुनिया के सबसे मोटे शख्स एंड्रीज मोरेनो का शुक्रवार को निधन हो गया. वजन कम करने के लिए दो महीने पहले ही उन्होंने सर्जरी करवाई थी.

Advertisement
X
ये तस्वीर एंड्रीज की सर्जरी के दौरान की है
ये तस्वीर एंड्रीज की सर्जरी के दौरान की है

Advertisement

दुनिया के सबसे मोटे शख्स एंड्रीज मोरेनो का शुक्रवार को निधन हो गया. वजन कम करने के लिए दो महीने पहले ही उन्होंने सर्जरी करवाई थी. मोरेनो 39 वर्ष के थे. उनके परिवार ने बताया कि उनकी मौत मेक्सिको में सोनोरा राज्य के सियूदाद ऑब्रेगन शहर में दिल का दौरा पड़ने और पेरिटनाइटिस (पेट की झिल्लियों में सूजन) के कारण हुई.

मोरेनो का वजन एक वक्त 450 किलोग्राम तक पहुंच गया था. उन्होंने अपना वजन घटाने के लिए जालिस्को राज्य के गुआडालाजारा में 28 अक्टूबर को सर्जरी करवाई थी. उन्हें उम्मीद थी कि वह अपना वजन घटा पाएंगे और एक सामान्य जीवन जी पाएंगे.

'मेडिकल डेली' ने अपने अक्टूबर के अंक में कहा था कि सर्जरी के जरिए उनके पेट के लगभग तीन-चौथाई हिस्से को कम किया गया और इसे एक नया आकार दिया गया है. उन्हें अधिक खाने से रोकने के लिए पेट में एक ट्यूब लगाई गई थी.

Advertisement

मेक्सिको की न्यूज एजेंसी नोटिमेक्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस सर्जरी को सफल माना जा रहा था लेकिन क्रिसमस की पूर्व संध्या से ही उनकी हालत बिगड़ने लगी थी.

क्रिसमस के दिन उन्हें सांस लेने में बहुत तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाने का फैसला किया गया लेकिन अस्पताल ले जाते समय ही रास्ते में उनका निधन हो गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement