scorecardresearch
 

शुगर लेवल को कम करने में सहायक है कच्‍चा आम

शरीर की कई तरह की बीेमारियों से लड़ने में कच्‍चा आम काफी मददगार साबित होता है. गर्मी में खासतौर पर यह सेहत संबंधी कई समस्याओं को दूर करता है...

Advertisement
X
कच्‍चा आम खाने से आंखें स्‍वस्‍थ रहती हैं
कच्‍चा आम खाने से आंखें स्‍वस्‍थ रहती हैं

Advertisement

गर्मियों के मौसम का सबसे ज्‍यादा प्रभाव हमारी सेहत पर पड़ता है इसलिए खानपान के मामले में सतर्क रहना बहुत जरूरी होता है. इस मौसम में आने वाला फल आम सभी को बहुत पसंद होता है. स्‍वाद के मामले में जितना स्‍वादिष्‍ट पका हुआ आम होता है उससे कहीं ज्‍यादा कच्‍चे आम से प्रयोग खाने की चीजों में होता है. कच्‍चा आम स्‍वाद के साथ ही सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है.

1. अगर आपको एसिडिटी, गैस या अपच जैसी समस्या हो रही है तो कच्चे आम का सेवन आपके लिए काफी लाभदायक होगा. यह कब्ज और पेट के सभी विकारों से निपटने में आपकी मदद करता है.

2. कच्चे आम का नियमित सेवन करने से बालों का रंग काला बना रहता है और यह त्‍वचा को बेदाग और दमकती हुई बनाए रखने में भी मदद करता है.

Advertisement

3. शुगर की समस्या होने पर इसका प्रयोग आपके शुगर लेवल को कम करने में बेहद सहायक होता है. कच्‍चा आम शरीर में आयरन की कमी को भी पूरा करता है.

4. इसमें विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है जो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है.

5. अगर आपको अत्यधिक पसीना आता है, तो कच्चे आम का पना या फिर किसी भी रूप में इसका प्रयोग आपकी इस समस्या को आसानी से दूर करने में कारगर साबित होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement