कोरोना सिर्फ तन पर ही नहीं मन पर भी हमला कर रहा है. तन का इलाज तो डॉक्टर कर रहे हैं, लेकिन मन के इलाज का क्या? इसके लिए अब आध्यात्म और परंपरागत थेरेपी आगे बढ़कर सामने आ रहे हैं, जो पॉजिटिव एनर्जी से चित को शांत करते हैं, मन में उल्लास भरते हैं. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे 5 एनर्जी हीलिंग थेरेपी जो कोरोना के कारण मन पर हो रहे असर से ठीक होने में मददगार साबित होगा ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.