कोरोना संक्रमण का असर पाचन तंत्र पर भी पड़ रहा है. कोरोना की वजह से पेट संबंधी दिक्कतें भी सामने आ रही हैं. कुछ संक्रमितों को सांस की दिक्कत होती है, तो कुच को सर्दी जुकाम की. संक्रमित होने के बाद दवाइयों की डोज बढ़ जाती है, जिसका असर पेट पर भी देखने को मिलता है. ऐसे में ऐसे कौन से ऐसे आसन हैं, जिनकी मदद से पेट पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता और स्वास्थ्य लाभ होता है, बाबा रामदेव ने आज तक से साझा की. देखें वीडियो.
Coronavirus infection is causing stomach ache and digestive problems along with other symptoms also. The medicines of covid-19 show various side effects. If a person is infected with Covid-19 and having digestive problems, Baba Ramdev suggested some health tips and exercises. Watch this video.