कोरोना वायरय की दूसरी लहर के दौरान सबसे बड़ा खतरा ब्लैक फंगस या म्यूकर माइकोसिस का है. लेकिन ब्लैक फंगस के साथ एक और खतरा बढ़ रहा है. और वो है गैंग्रीन का खतरा. क्या है पूरा मामला और बचाव के लिए क्या हैं विशेषज्ञों की राय? देखें आज तक संवाददाता आशुतोष मिश्रा की ये रिपोर्ट.